सपा सुप्रीमों ने ट्वीट किया पूर्व पार्षद के विरोध प्रदर्शन का वीडियो, यह कोट्स लिखकर सरकार को घेरा...
नई सड़क में सड़क पर बह रहे पानी के विरोध में लोगों के आक्रोश को देखते हुए पूर्व पार्षद शाहिद अली के किए गए अनोखे विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। नई सड़क में सड़क पर बह रहे पानी के विरोध में लोगों के आक्रोश को देखते हुए पूर्व पार्षद शाहिद अली के किए गए अनोखे विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो वायरल होते ही विपक्षियों ने सरकार को निशाने पर ले लिया है. उधर अखिलेश यादव ने भी उस वीडियो को सोमवार सुबह ट्वीट कर हड़कंप मचा दिया.
लिखे यह कोट्स
सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने वीडियो को ट्वीट कर लिखा है की 'भईया काशी नहीं बन पाया अभी तक क्योटो, दिल्ली-लखनऊ वाले यहां भी खिंचवाएं फोटो'. अखिलेश यादव के टूट के बाद जहां पार्टी के पदाधिकारी और नेता लगातार रिट्वीट कर रहे हैं तो वहीं जनता भी अपनी प्रतिक्रिया दे रही है.
वहीं , वीडियो वायरल होते ही जिलाधिकारी वाराणसी एस. राजलिंगम ने लिखा था कि लगातार ट्रैफिक दबाव होने के कारण कार्य नहीं हो पा रहा है. नई सड़क इलाके में जलापूर्ति लाइन में लीकेज है. जलकल और जल निगम विभाग के कर्मचारी काम पर है जिसे यथाशीघ्र दुरुस्त कर दिया जाएगा.