सुरक्षित अजगरा सीट से सुभासपा से सुनील सोनकर होंगे प्रत्याशी, कटा इस दिग्गज का टिकट... 

Sunil Sonkar will be the candidate of SubhasSP from the reserved Ajra seat cut the ticket of this veteranसुरक्षित अजगरा सीट से सुभासपा से सुनील सोनकर होंगे प्रत्याशी, कटा इस दिग्गज का टिकट... 

सुरक्षित अजगरा सीट से सुभासपा से सुनील सोनकर होंगे प्रत्याशी, कटा इस दिग्गज का टिकट... 

वाराणसी,भदैनी मिरर। समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने वाराणसी की सुरक्षित विधानसभा सीट अजगरा से सोमवार को अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। बेटे डॉ अरविंद राजभर के नामांकन के बाद सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने इसकी घोषणा की है। उन्होंने बताया कि अजगरा से सुभासपा के टिकट पर सुनील सोनकर प्रत्याशी होंगे। यानी अजगरा के विधायक कैलाशनाथ सोनकर का टिकट कट गया है।

बता दें कि अजगरा सीट 2017 में भी सुभासपा के पास थी। तब बीजेपी और सुभासपा गठबंधन के तहत सुभासपा ने कैलाशनाथ सोनकर को मैदान में उतारा था। यहां ये भी बता दें कि कैलाश नाथ सोनकर, वाराणसी की जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं अपराजिता सोनकर के मामा हैं और अपराजिता ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ा लेकिन बाद में सपा छोड़ कर भाजपा का दामन थाम लिया था।उसके बाद से ही अजगरा विधायक कैलाशनाथ सोनकर व सुभासपा अध्यक्ष के बीच की दूरियां बढ़ गई थीं।

सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता शशि प्रताप ने बताया कि शिवपुर विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार और सुभासपा अध्यक्ष के बेटे डॉ अरविंद राजभर के नामांकन के बाद ओपी राजभर ने अजगरा सीट के प्रत्याशी की घोषणा की। बताया कि अब कैलाश नाथ की जगह सुनील सोनकर सपा-सुभसापा गठबंधन से अजगरा सीट के उम्मीदवार होंगे। शशि प्रताप ने बताया कि सपा सुभासपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी सुनील सोनकर 385 अजगरा विधानसभा सीट से 16 फरवरी को नामांकन करेंगे।