राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर हुई श्रद्धांजलि सभा, बोले अजय राय - गांधी जी के व्यक्तित्व और योगदान को शब्दों नहीं नहीं समेटा जा सकता...

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि व भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा टाउनहॉल स्थित गांधी जी के प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि सभा व झंडारोहण किया गया।

राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर हुई श्रद्धांजलि सभा, बोले अजय राय - गांधी जी के व्यक्तित्व और योगदान को शब्दों नहीं नहीं समेटा जा सकता...

वाराणसी, भदैनी मिरर। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि व भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा टाउनहॉल स्थित गांधी जी के प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि सभा व झंडारोहण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल व  महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने सयुक्त रूप से की। 

इस दौरान अजय राय ने कहा की गांधी के व्यक्तित्व व योगदान को शब्दों में समेटना मुश्किल है गाँधी जी विराट व्यक्तित्व के उदाहरण थे। महात्मा गांधी सदैव सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते थे। उन्होंने देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने के लिए सत्य और अहिंसा को अपनाया और जीत हासिल की। भारत ही नहीं विदेशों तक लोग किसी आंदोलन या प्रदर्शन के लिए अंहिसा के मार्ग को अपनाते हैं। 

वैसे ही गाँधी जी को आत्मसात करते हुए राहुल गाँधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल यात्रा करके भारत जोड़ो यात्रा के रुप में भारत को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को अभूतपूर्व ऐतिहासिक सफलता मिली। राष्ट्रीय एकता अखण्डता शांति सदभाव प्रेम भाईचारा का प्रतीक रहा भारत जोड़ो यात्रा। जनता का अपार जनसमूह यात्रा से जुड़ा व अपनी बातों को साझा किया। बच्चे, बूढे, नौजवान, छात्र, महिलाएं, बहन, बेटियां सभी इस यात्रा की साक्षी बनी। 

भाजपा ने जनता के बीच नफरत का बीज बोया है अशांति का माहौल बनाया है जिससे भय का वातावरण पूरे उत्तर प्रदेश में है। जति धर्म के नाम पर भाजपा में पूरे देश का बंटाधार कर दिया है। अब लोग जागृत हो रहे है व भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से जुड़ते हुए अपनी अपनी पीड़ा बताए। आमजनमानस को विश्वास है की उनकी पीड़ा को दूर करते हुए देश व प्रदेश का अगर कोई बेहतर विकास करेगा तो वह सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस है।

कार्यक्रम में दुर्गा प्रसाद गुप्ता, सजीव सिंह, फ़साहत हुसैन बाबू, डॉ राजेश गुप्ता, अशोक सिंह, मनोज दृवेदी, साजिद अंसारी,पंकज चौबे, विजय शंकर पाण्डेय समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।।