BHU: कैंपस में हो रही छेड़खानी के खिलाफ भगत सिंह छात्र मोर्चा ने निकाला चेतावनी मार्च, जमकर की नारेबाजी...
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) कैम्पस में बढ़ रही छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटनाओं को लेकर भगत सिंह छात्र मोर्चा से जुड़ी छात्राओं ने चेतावनी मार्च.
वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) कैम्पस में बढ़ रही छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटनाओं को लेकर भगत सिंह छात्र मोर्चा से जुड़ी छात्राओं ने लाठी के साथ चेतावनी मार्च निकाला. यह मार्च कैंपस स्थित विश्वनाथ मंदिर से विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार तक निकला. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने डफली बजाकर 'विश्वविद्यालय प्रशासन होश के आओ' की नारेबाजी करते रहे. आरोप लगाया की महिला सुरक्षा को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन गम्भीर नहीं है. जिला प्रशासन भी ठोस कदम नहीं उठा रहा है.
मार्च के दौरान छात्र मोर्चा से जुड़े बीएचयू छात्रों ने कहा कि कैम्पस में लड़कियां सुरक्षित नहीं है क्योंकि कैम्पस में कुछ अराजक तत्वों द्वारा लगातार महिला विरोधी गतिविधियां की जा रही है. इस दौरान छात्रा आकांक्षा ने कहा की कैम्पस में लगातार लड़कियों के साथ छेड़खानी के मामले सामने आ रहे हैं. कुछ दिनों पूर्व ही कैंपस की एक दृष्टिबाधित छात्रा के साथ छेड़खानी हुई आरोपी के खिलाफ FIR तो दर्ज हुई लेकिन संगीन धाराओं में नही मुकदमा नहीं लिखने के कारण आरोपी जमानत पर बाहर घूमने लगा. आकांक्षा ने बताया कि कई मामलों में तो बीएचयू प्रशासन और पुलिस प्रशासन दोनो मिलकर आरोपी को सुरक्षा प्रदान कर रहे है और मामले को दबाने का भरपूर प्रयास कर रहा है. इसलिए अब नौबत यह आ गई है कि लड़कियां अपनी लड़ाई लड़ने के लिए खुद आगे आये और जहां पर भी उनके साथ कोई ऐसी हरकत करने का प्रयास करें उनकी खुद पिटाई करें.
मार्च के दौरान आक्रोशित छात्राओं ने चेतावनी देते हुए कहा अगर आगे से लड़कियों के साथ छेड़खानी हुई तो हम चुप नहीं रहेंगे. उन्होंने बीएचयू प्रशासन और पुलिस प्रशासन दोनो को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस प्रशासन आरोपी के खिलाफ कठोर संज्ञान नहीं लेती है और कैम्पस में महिलाओं के सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं निभाती है तो हम छात्र छात्राएं एक विशाल आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे और इसका जिम्मेदार बीएचयू प्रशासन और पुलिस प्रशासन होगा.