कांग्रेस ने जारी किया पोस्टर ' योगी जी के चार साल, प्रदेश में मचा है हाहाकार'...

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 4 साल पूरे होने पर जहां एक तरफ सरकार अपनी उपलब्धियां गिना रही है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष पूरी तरीके से हमलावर है। शुक्रवार की सुबह प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा तो वही वाराणसी में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने पोस्टर जारी कर योगी सरकार 4 सालों के कार्यकाल पर हमला बोला।

कांग्रेस ने जारी किया पोस्टर ' योगी जी के चार साल, प्रदेश में मचा है हाहाकार'...

वाराणसी, भदैनी मिरर। योगी सरकार के चार साल पूरा होने पर सरकार अपनी उपलब्धियां गिना रही है तो दूसरी ओर विपक्ष योगी सरकार पर पूरी तरह हमलावर है। कांग्रेस की महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने सुबह सुबह ट्वीट कर कहा है कि उप्र सरकार को अपने प्रचार में ये डिस्क्लेमर डलवाना चाहिए की “इस प्रचार के सभी पात्र एवं घटनाएं काल्पनिक हैं, इनका वास्तविक जीवन से कोई संबंध नहीं है”। जिसके बाद योगी सरकार पर निशाना साधते हुए छह विन्दुओं पर घेरा। इधर जिला महानगर कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस, सेवादल, महिला कांग्रेस एनएसयूआई, अल्पसंख्यक कांग्रेस वाराणसी ने भैंसासुर घाट पर 'योगी जी के चार साल, प्रदेश में मचा है हाहाकार' नामक पोस्टर जारी किया।


कांग्रेस महासचिव प्रियंका ने किसानों की दुर्दशा, गन्ना मूल्य के रुके भुगतान व ठहरे दाम, महिलाओं के खिलाफ औसतन प्रतिदिन 163 अपराध, दुगुनी बेरोजगारी, लाखों खाली पद व रुकी भर्तियां, हाथरस, कानपुर, बंदायू, उन्नाव जैसी अपराध की सैकड़ो घटनाएं, दलितों के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध, निषादों व अन्य पिछड़ा वर्गों पर पुलिस के दमन का गवाह रहा जैसे मुद्दों पर घेरा।


पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर  कांग्रेस ने पोस्टर जारी किया है। पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। अपराध बढ़े है, गरीब व दलितों का शोषण हुआ है। योगी सरकार ने चार सालों में बंटाधार किया है। हालत यह है की आपराधिक घटनाओं की कई दिनों तक एफआईआर तक दर्ज नहीं होती। पीड़ित का उत्पीड़न आम बात है। भाजपा नेताओं के कहने पर पुलिस, अपराधियों को संरक्षण देती है। मुख्यमंत्री योगी जी के वादों और कथित आदेशों के बावजूद कानून-व्यवस्था की स्थिति में तनिक भी सुधार नजर नहीं आ रहा। कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब हत्या, लूट, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं नहीं घटती हों। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र काशी से लेकर राजधानी लखनऊ समेत पूरे समूचे उत्तर प्रदेश में अपराधों पर नियंत्रण नहीं है। लोग आशंकाओं में जी रहे हैं। 


इनकी रही मौजूदगी

पोस्टर जारी कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अजय राय, जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, ओम प्रकाश ओझा, जितेन्द्र सेठ, मनीष मोरोलिया, डॉ राजेश गुप्ता, अशोक सिंह, आनंद सिंह, आनंद पाठक, दुर्गा साहनी, अनुपम राय, सफक रिजवी, रोहित दुबे, अनुभव राय, रंजीत तिवारी, विनीत चौबे, हनुमंत शरण चौबे, आशीष गुप्ता, समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे l