काशी की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान पहुंचे ये भाजपा पार्षद...

काशी की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान पहुंचे ये भाजपा पार्षद...


 

वाराणसी/भदैनी मीरर। वाराणसी संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वाराणसी के भाजपा पार्षद राजस्थान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से व जयपुर के मिनी काशी के नाम से प्रसिद्ध राज्यस्थल की नगर निगम महापौर डॉ सौम्या से मुलाकात की। इस दौरान पार्षदों ने बताया कि काशी विश्व की धार्मिक और सांस्कृतिक राजधानी के नाम से प्रसिद्ध है।

इसलिए इसकी संस्कृति को अन्य राज्यों के लोगों से अवगत कराने व इसको बढ़ावा देने के उद्देश्य से हम सभी पार्षद भ्रमण पर निकले हैं। वहीं पार्षदों को राजस्थान के राज्यपाल ने पगड़ी व साफा पहनाकर उन्हें सम्मानित भी किया।  महामहिम से मुलाकात के दौरान काशी के कार्यकर्ताओं के बारे में विशेष चर्चा भी की गई।  इस दौरान डॉ रविंद्र सिंह, सुजीत गुप्ता, अशोक मौर्या, जय सोनकर, लकी शर्मा, विनीत सिंह समेत 15 पार्षद उपस्थित रहे।