हार्दिक पटेल, अजय राय सहित 3 को नोटिस, आचार संहिता उल्लंघन पर मांगा स्पष्टीकरण, 48 घंटे की मियाद...

Notice to 3 including Hardik Patel, Ajay Rai, clarification sought on violation of code of conduct, 48 hours. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में जिला प्रशासन ने हार्दिक पटेल, पूर्व विधायक अजय राय और पिंडरा निवासी एक व्यक्ति को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

हार्दिक पटेल, अजय राय सहित 3 को नोटिस, आचार संहिता उल्लंघन पर मांगा स्पष्टीकरण, 48 घंटे की मियाद...

वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को रोकने के लिए उपजिलाधिकारी/रिटर्निंग अफसरों को तैनात कर दिया है। हर शिकायत पर गंभीरता से फ्लाइट स्काट टीम द्वारा जांचकर जबाब-तलब किया जा रहा है। मंगलवार को एक साथ कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल, पूर्व विधायक और कांग्रेस से पिंडरा प्रत्याशी अजय राय के आलावा थाना बड़ागांव के ग्राम सभा रतनपुर निवासी बसंत पटेल को नोटिस जारी कर 48 घंटे में जबाब मांगा गया है, जबाब न देने पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाने की बात कही गई है।

बिना अनुमति भीड़ जुटाने का आरोप

बता दें कि, कांग्रेस कमेटी गुजरात के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल 30 जनवरी को वाराणसी पहुंचे थे। वह पहले चौक स्थित चाय की दुकान से डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर पार्टी के लिए वोट मांगा था। उसके बाद वह चांदपुर स्थित कांग्रेस कैंप कार्यालय में घोषणापत्र को लेकर युवाओं से संवाद किया था। उसके बाद हार्दिक पटेल ने बड़ागाँव के ग्राम सभा रतनपुर निवासी बसंत पटेल के घर पटेल समुदाय के लोगों के साथ चौपाल किया था। 

सोशल मीडिया (ट्विटर, फेसबुक एवं इंस्टाग्राम) के माध्यम से शिकायत प्राप्त होने पर शिकायतों की जांच के बाद हार्दिक पटेल, पूर्व विधायक अजय राय और थाना बड़ागांव के ग्राम सभा रतनपुर निवासी बसंत पटेल पर 200-250 लोगों की बिना प्रशासनिक अनुमति के भीड़ एकट्ठा करने का आरोप है जो आदर्श आचार संहिता तथा कोविड-19 के नियमों का उल्लघंन है। जिसको लेकर उपजिलाधिकारी/रिटर्निंग आफिसर पिण्डरा ने नोटिस दिया है। अफसर ने चेताया है कि 48 घंटे के भीतर यदि जबाब नहीं आया तो कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

ज्ञातव्य हो कि, सपा से सदस्य विधान परिषद (MLC) आशुतोष सिन्हा और कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे को भी जिला प्रशासन ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में नोटिस जारी कर चुका है।