जर्जर सड़क को लेकर प्रदर्शन: सपा कार्यकर्ताओं ने पूछा गड्ढायुक्त सड़को पर दुर्घटना का जिम्मेदार कौन?

जर्जर सड़क को लेकर प्रदर्शन: सपा कार्यकर्ताओं ने पूछा गड्ढायुक्त सड़को पर दुर्घटना का जिम्मेदार कौन?

वाराणसी,भदैनी मिरर। रोहनिया विधानसभा के अंतर्गत आने वाले कंदवा गेट से लेकर पहाड़ी गेट तक कई वर्षों से जर्जर पड़ी सड़क को लेकर बुधवार को महानगर महासचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी अमन यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराया। इस दौरान अमन यादव ने कहा कि कंदवा गेट से लेकर पहाड़ी गेट तक कई वर्षों से जर्जर पड़ी सड़क के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। जबकि अभी हाल ही में रोहनिया के विधायक सुरेंद्र सिंह ओढ़े ने रोहनिया विधानसभा में 11 सौ करोड़ रुपए खर्च करके विधानसभा की सड़कें बनवाने का दावा किया था, जबकि सच्चाई है सुसुवाही हैदराबाद गेट से लेकर तमाम जगह की रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। सवाल पूछा कि इन सड़कों पर होने वाले दुर्घटना का जिम्मेदार आखिर कौन है? कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द सड़कों का मरम्मत नहीं हुई तो आगे धरने पर बैठने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान मनोज यादव, अरुण यादव,  विक्रम सिंह चौहान, विकास बिंद, सुजीत कुमार बिंद,  गुलशन समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।