काशी में बोले CM योगी आदित्यनाथ:  बहुमत से बन रही BJP सरकार, परिणाम बाद भाग विदेश जाएंगे बिलबिलाते नेता...

CM Yogi Adityanath said in Kashi. BJP government is being formed by majority, after the results the leaders will run away abroad. सीएम योगी आदित्यनाथ बनारस में जनसभा कर विपक्षियों पर जमकर हमला बोला।

काशी में बोले CM योगी आदित्यनाथ:  बहुमत से बन रही BJP सरकार, परिणाम बाद भाग विदेश जाएंगे बिलबिलाते नेता...

वाराणसी,भदैनी मिरर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को पिंडरा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वह पिंडरा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. अवधेश सिंह की तरफ से माहौल बनाया। जैसे ही सीएम मंच पर चढ़े समर्थकों ने 'जय श्री राम' के नारे लगाने लगे। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि काशी को पीएम मोदी ने एक नई पहचान दिलाई है। काशी की परंपरागत सांस्कृतियों को बचाते हुए नये कलेवर में कैसे स्थापित हुआ, आज हम नये काशी को देखकर अनुमान लगा सकते हैं। परसो ही शिवरात्रि पर लोगों ने देखा कि विश्वनाथ धाम काशी की नई पहचान बन चुकी है। सीएम ने कहा काशी में आज वो सब कुछ है जिसकी तमन्ना काशीवासियों को आजादी के बाद से थी। 

विदेश भाग जाएंगे बिलबिलाते नेता 

सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि तीसरे चरण से ही रुझान आने शुरु हो गए थे, यही कारण है कि तीसरे चरण के चुनाव के बाद विपक्ष के कई नेताओं ने अपना टिकट करवाकर विदेश भागना शुरु कर दिया। जब सातवां चरण का चुनाव संपन्न होगा तो आठ, नौ और 10 मार्च को कई विपक्षी नेता जो बिलबिला रहे थे विदेश भागते नजर आएंगे। सीएम योगी ने विकास कार्यों पर बात करते हुए कहा कि अय़ोध्या सज रही है, काशी भव्य हो गई है और मथुरा-वृंदावन अपने असली स्वरुप में दुनिया के सामने जगमगाते हुए दिखाई दे रही है। सीरगोवर्धन के सुंदरीकरण का काम हमने अपने हाथ में लिया है। बाबा साहब का सांस्कृतिक केद्र बनाया जा रहा है, पर क्या सपा, बसपा और कांग्रेस के राज में ये काम हुए थे क्या। सीएम ने विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि पेशेवर माफियाओं का सहयोग लेकर लोग चुनाव में आ रहे हैं। सपा बसपा ने कब्रिस्तान की बाउंड्रीवाल करवा कर विकास कार्य किया है। कोविड वैक्सीन पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि यही वैक्सीन सपा बसपा की सरकार होती तो ब्लैक हो जाती। हमारी सरकार ने सबको मुफ्त वैक्सीन लगवाया है।