विरोध के बाद BHU अस्पताल ने जांच शुल्क वृद्धि वापस ली, छात्रों ने डायरेक्टर और MS को घेरा था...

After the protest the BHU hospital withdrew the increase in the investigation fee the students surrounded the director and MS विरोध के बाद BHU अस्पताल ने जांच शुल्क वृद्धि वापस ली, छात्रों ने डायरेक्टर और MS को घेरा था...

विरोध के बाद BHU अस्पताल ने जांच शुल्क वृद्धि वापस ली, छात्रों ने डायरेक्टर और MS को घेरा था...

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) प्रशासन को छात्रों के विरोध के आगे झुकना पड़ा प्रशासन ने अस्पताल में जांच में हुई वृद्धि को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है। इसकी जानकारी सर सुंदरलाल अस्पताल के एमएस द्वारा दी गई है। 

बता दें कि मीडिया में फीस बढतोत्तरी की खबर मिलते ही छात्र नेता मृत्युंजय तिवारी आजाद और डा. अवनिंद्र राय के नेतृत्व में छात्रों ने निदेशक चिकित्सा विज्ञान संकाय बीआर मित्तल का घेराव करते हुए आक्रोश जताया था तथा मांग किया था कि लोकहित में शुल्क वृद्धि जायज नहीं है इसे तत्काल प्रभाव से वापस लेना ही न्यायोचित होगा। 


इस तरह से बढ़ाएं गए जांच के दाम

 पहले BHU अस्पताल में MRI जांच का रेट 2200 था, जिसे 3000 रुपए कर दिया गया था। ऐसे ही सोनोग्राफी को 600 से 800 रुपए, बैरियम स्टडी 300 से 600 रुपए, कलर डॉप्लर 400 से बढ़का 500, सोनोग्राम 200 से 600 रुपए, IVP जांच 300 से 600 रुपए, वहीं डबल एक्सपोजर रेडियोग्राफी 150 से 300 रुपए तक कर दिया गया था।