PM के रोड़ शो को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने शहर में फैलाया जाल, ब्रीफिंग के बाद ड्यूटी प्वॉइंट्स पर तैनात हुए पुलिसकर्मी...

Security agencies spread net in the city regarding PM roadshow, policemen posted at duty points after briefing. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे शहर में जाल फैला दिया है. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. सीपी के ब्रीफिंग के बाद बाहर से आए पुलिसकर्मी भी ड्यूटी पॉइंट पर तैनात हो रहे हैं.

PM के रोड़ शो को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने शहर में फैलाया जाल, ब्रीफिंग के बाद ड्यूटी प्वॉइंट्स पर तैनात हुए पुलिसकर्मी...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में लगाये गए पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश।

वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार मार्च को होने वाले वाराणसी में रोड़ शो को लेकर जिला प्रशासन सहित स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने मोर्चा संभाल लिया है। संपूर्णानंद विश्वविद्यालय से मलदहिया से लहुराबीर, मैदागिन, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर गोदौलिया होते हुए काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के मुख्यद्वार पर महामना की प्रतिमा पर माल्यार्पण के प्रस्तावित रुट पर ड्रोन और न्यूज़ चैनल के ओवी वैन प्रतिबंधित कर दिया गया है। कार्यक्रम से एक दिन पूर्व एसपीजी ने पूर्वाभ्यास किया तो पुलिस लाइन में कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने फोर्स की ब्रीफिंग की। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर जिला प्रशासन एक तरफ तकनीक का इस्तेमाल कर रुट में पड़ने वाले मकानों के छतों की जांच करवा रही है तो दूसरी तरफ लोकल इंटेलिजेंस ब्यूरो (LIU) को हर चप्पे-चप्पे पर अलर्ट मोड़ पर रखा गया है। वही एसपीजी ने रुट व्यवस्था देखने के साथ ही सड़क के मेनहोल के ढक्कनों को भी खुलवाकर देखा। वही सादे वर्दी में भी सुरक्षा एजेंसी तैनात हो गई है।

उधर, पुलिस लाइन में कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने फोर्स की ब्रीफिंग करते हुए कहा कि चुनावी माहौल में पीएम की सुरक्षा को लेकर हम सबको चौकन्ना रहना चाहिए। किसी भी हाल में लापरवाही न हो, ड्यूटी पर तैनाती के बाद समाप्ति पर ही हटें। फ्लीट गुजरते वक्त गलियों के मोड़ पर ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है, जनता का आड़ लेकर कोई अराजकतत्व सड़क पर न आ जाये इसका विशेष ख्याल रखा जाए। उन्होंने कहा की पुलसिकर्मियों की ड्यूटी उनके पॉइंट्स पर अधिकारी चेक करते रहे।