ओपी राजभर का पलटवार: मंत्री अनिल राजभर अपनी जमानत बचाएं, मूल मुद्दों से जनता को भटका रही BJP 

ओपी राजभर का पलटवार: मंत्री अनिल राजभर अपनी जमानत बचाएं, मूल मुद्दों से जनता को भटका रही BJP 

वाराणसी, भदैनी मिरर। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश (ओपी) राजभर ने बुधवार को बीजेपी नेताओं पर जमकर निशाना साधा। ओपी राजभर ने कहा कि बीजेपी नफरत की राजनीति करती है। सभी माफिया, गुंडा बीजेपी नामक वाशिंग मशीन में जाकर शामिल होते है और क्लीन होकर निकलते है। निशाना साधते हुए ओपी राजभर ने कहा कि यह माफियाओं और गुंडो का घर नहीं गिरा रहे बल्कि गरीब-कमजोर और जाति-धर्म के आधार पर कार्रवाई कर रहे है। 

वोट की राजनीति करती है बीजेपी

अलीगढ़ में यूनिवर्सिटी के शिलान्यास पर ओपी राजभर ने कहा कि महेंद्र सिंह के नाम पर यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया गया, यह अच्छी बात है। लेकिन बीजेपी चुनाव से पहले वोट बैंक के लिए लोकार्पण की है, छह महीने में यूनिवर्सिटी बन  पायेगा? केवल नाराज जाट वोटों को अपने पक्ष में करने की बीजेपी कोशिश कर रही है। निशाना साधा की साढ़े चार साल में एक भी बीजेपी का शिलान्यास किया हुआ काम पूरा नही हुआ। वही अलीगढ़ के आसपास सैकड़ो लोग डेंगू से मर गये और हर रोज मर रहे है लेकिन सरकार को उचित चिकित्सा व्यवस्था की चिंता नहीं है। सीएम योगी और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जब ऑक्सीजन और वेंटीलेटर की देश को जरुरत थी तो यह लोग बंगाल में वोट जुटाने में व्यस्त थे। 

BJP को मिलती है झूठ बोलने की ट्रेनिंग

ओपी राजभर ने यहां तक कह डाला की भारतीय जनता पार्टी (BJP) की  फैक्ट्री नागपुर से चलती है, जहां झूठ बोलने, नफरत करने की राजनीति और भ्रष्टाचार करने की ट्रेनिंग दी जाती है। बीजेपी नेता वही बोलते और करते है जो उन्हें वहां से सिखाया जाता है। उड्डयन मंत्री नंदगोपाल नंदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह रोटी, मकान, बिजली, शिक्षा, कानून-व्यवस्था पर बात नहीं करते। यह महंगाई पर बोल नहीं सकते, बीजेपी नेता बताये गैस सिलेंडर, डीजल, पेट्रोल, सरसो तेल महंगा कैसे हुआ? बीजेपी मूल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। अब चुनाव करीब है तो विज्ञापन से लेकर हर जगह झूठ बोल रही है।

2022 में पता चलेगा मैं कौन हूँ

मंत्री अनिल राजभर द्वारा ओमप्रकाश राजभर के न पहचानने वाले बयान पर पलटवार करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि उनको कह दीजिए 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव हो जाने दीजिए, फिर पता चलेगा मैं कौन हूँ? वह इस बार अपनी जमानत बचा ले। साथ ही कहा कि हम अपने राजनीतिक मोर्चे में उन सबका स्वागत करते है जो जातिवाद जनगणना कराना चाहते है, महिलाओ को राजनीति से लेकर रोजगार में आरक्षण दिलाना चाहते है, यूपी में घरेलू बिजली का दाम फ्री करना चाहते है, गरीबो का इलाज मुफ्त करना चाहते है।

मनाई डॉ रत्नप्पा कुम्भार और डॉ. पेरियार राधास्वामी नायकर की जयंती 

डॉ रत्नाप्पा भरमप्पा कुंभार (1909 - 1998) एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे, जो भारत की संविधान सभा के सदस्य तथा उसके सचिव चुने गए थे। उन्हें देशभक्त रत्नप्पा कुंभार भी कहा जाता है। वह भीमराव आम्बेडकर के साथ भारत के संविधान के अंतिम मसौदे पर हस्ताक्षर करने वाले व्यक्तियों में से एक थे।
प्रेमचंन्द्र प्रजापति* राष्ट्रीय अध्यक्ष भागीदारी पार्टी ने कहा कि वह भारतीय संविधान को तैयार करने वाली समिति के सदस्य बने। वह 1952 मे 1962, 1967, 1972, 1978 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर शिरोल विधानसभा सीट से विधायक के रूप प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 1974 से 1978 तक महाराष्ट्र सरकार में "खाद्य और नागरिक आपूर्ति" राज्य मंत्री के रूप में नेतृत्व किया।
बाबूराम पाल राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्र उदय पार्टी ने कहा कि हमारे महापुरषो के इतिहास को 75 साल से दबा कर रखा गया पाल समाज के किसी नेता ने डॉ. आंबेडकर के साथ समाजिक व्यवस्था को एक करने में तथा संविधान सदस्य के रूप में काम करने वाले का नाम मिटाने का काम किया गया लेकिन ओमप्रकाश राजभर ने पाल समाज मे चेतना पैदा कर मेरे पूर्वज का इतिहास जग जाहिर करने का काम आज कर रहे है। जिस तरह ओमप्रकाश राजभर ने महाराजा सुहेलदेव जी की का नाम पूरे विश्व मे बताने का कार्य किया आज देश के प्रधानमंत्री कही भी अपनी बात सुरु करते है तो महाराजा सुहेलदेव जी को याद करते है।
बाबूलाल पाल ने कहा कि परियार साहब ने जातिप्रथा को कभी माना नही, उन्होंने देश की तररकी के लिये विज्ञान को प्राथमिकता दिया हमेशा मूर्ति पूजा का विरोध कर मानव पूजा को आगे बढ़ाने का काम किया। धन्यवाद अजगरा विधायक कैलाश नाथ सोनकर ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओमप्रकाश राजभर रहे। मुख्य रूप से उपस्थित डॉ. महेश चंद्र प्रजापति, भैयालाल पाल, बीरेंद्र पाल,   रामगोविंद प्रजापति, संतोष प्रजापति, शशिप्रताप सिंह, आदि लोग रहे।