वाराणसी में राहुल गांधी से नाराज हुए ट्रान्सपोर्ट नगर से पीड़ित किसान, जाने क्यों करार दिया अभिशाप यात्रा...

वाराणसी में राहुल गांधी से नाराज हुए ट्रान्सपोर्ट नगर से पीड़ित किसान, जाने क्यों करार दिया अभिशाप यात्रा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी वाराणसी में थे. इस दौरान वह पीएम मोदी के गढ़ में जमकर गरजे. वहीं, जगह-जगह उनका कार्यकर्ताओं ने स्वागत भी किया. इस बीच राहुल गांधी पर ट्रांसपोर्ट नगर के किसानों ने उपेक्षा करने का आरोप लगाकर उनकी यात्रा को 'अभिशाप यात्रा' करार दिया. वहीं राहुल गांधी को अपरिपक्व बताते हुए आरोप लगाया कि उनको कांग्रेस पार्टी के जिम्मेदार नेता गुमराह कर रहे है.

राहुल शनिवार शाम को ही अचानक वायनाड के लिए रवाना हो गए. जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए कहा कि वायनाड में राहुल गांधी की तत्काल आवश्यकता है. प्रयागराज से भारत जोड़ो न्याय यात्रा पुनः रविवार दोपहर बाद तीन बजे से शुरु की जायेगी.

बता दें, मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से पीड़ित किसानो को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एवं जिला अध्यक्ष राजेश्वर पटेल कुरौना सरस्वती विधि महाविद्यालय में यात्रा के दोपहर के पड़ाव स्थल पर मुलाकात करने के लिये बुलवाए थे. वहां राहुल गांधी के न पहुंचने से आक्रोशित किसानों ने अपने को उपेक्षित महसूस किया. किसान संघर्ष समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद पटेल ने कहा कि अन्नदाता किसान के मुद्दे से कोई सरोकार न राहुल गांधी को है न कांग्रेस पार्टी को. कांग्रेस पार्टी किसान संघर्ष करके मर जाता तब केवल राजनीतिक रोटी सेकती है, उसके मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को संघर्ष करना तो दूर सवाल तक करने से परहेज करना ये सिद्ध करता है कि राहुल गांधी केवल किसानो को अपने खोई  राजनीतिक विरासत को पाने के लिये उपयोग करना चाहते है, न कि उनका किसानो साथ हो रहे अन्याय से कोई सरोकार है.

मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर सहित रिंग रोड, स्पोर्ट्स सिटी , काशी द्वार और वैदिक सिटी से प्रभावित किसानो के एक प्रतिनिधिमंडल को मिलवाने हेतु बुलाकर उपेक्षित कर कांग्रेस पार्टी ने अपना असली चरित्र दिखा दिया है. किसानो ने तय कर लिया है कि अब कांग्रेस पार्टी का बहिष्कार करते हुये कांग्रेस के पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओ से सामूहिक इस्तीफा दिलवाया जायेगा.

23 फरवरी को वाराणसी के सांसद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी भी अगर किसानो के वैधानिक अधिकारों के उचित मुद्दे पर वार्ता कर पहल नही करेगे तो 24 फरवरी को वाराणसी का किसान बड़ी किसान महापंचायत आमंत्रित कर व्यापक अन्दोलन की रणनीति बनाएगा.

किसान नेताओं ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस राजनीति कर रही है. राहुल की यह न्याय यात्रा नहीं बल्कि अभिशाप यात्रा है. किसानो के ज्वलंत मुद्दे से भागना अपरिपक्व राजनीति का द्योतक है.

मूल खबर: PM के गढ़ में राहुल गांधी की हुंकार: INDIA गठबंधन दिखा एकजुट, श्री काशी विश्वनाथ का किया दर्शन...