PM के गढ़ में राहुल गांधी की हुंकार: INDIA गठबंधन दिखा एकजुट, श्री काशी विश्वनाथ का किया दर्शन...

पीएम मोदी के गढ़ में शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे. उन्होंने जमकर सरकार पर हमला बोला.

PM के गढ़ में राहुल गांधी की हुंकार: INDIA गठबंधन दिखा एकजुट, श्री काशी विश्वनाथ का किया दर्शन...

वाराणसी,भदैनी मिरर। पीएम मोदी के गढ़ में शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे. उन्होंने जमकर सरकार पर हमला बोला. उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे दिन राहुल गांधी पड़ाव स्थित अवधूत भगवान राम के दरबार में मत्था टेक कर यात्रा शुरु की. पड़ाव से यात्रा शुरु होते ही सर्व सेवा संघ के पास काफिला रुका और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने राहुल गांधी को अधिग्रहण करने और गांधी विचारधारा के लोगों को बाहर करने की बात बताई, जिस पर राहुल गांधी ने सरकार की निंदा की.

राहुल गांधी खुली जीप में भारत जोड़ो न्याय यात्रा में निकले तो कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह गर्मजोशी से स्वागत किया. वादा के मुताबिक अपना दल कमेरावादी की नेता व विधायक पल्लवी पटेल भी यात्रा में शामिल हुई. इसके अलावा समाजवादी पार्टी के वाराणसी लोकसभा प्रभारी सुरेंद्र पटेल की अगुवाई में सैकड़ों सपा कार्यकर्ता भी शामिल हुए. वाराणसी में INDIA गठबंधन एकजुट होता दिखा है.

इसके बाद राहुल गांधी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने विधि-विधान से पूजन अर्चन किया. मंदिर के अर्चकों ने मंत्रोच्चार के साथ पूजन करवाया और आशीर्वाद में रुद्राक्ष की माला भेंट की. जिसके बाद राहुल गांधी का काफिला आगे बढ़ा. राहुल गांधी की नजर वाराणसी के मलईयों पर पड़ी तो काफिला रुका और मलईयों का स्वाद लिया. जिसके बाद काफिला गोदौलिया चौराहे पर पहुंची. जहां वह जमकर गरजे.

देश में दो हिंदुस्तान दिख रहा

गोदौलिया चौराहे पर राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि यह कितना बड़ा अन्याय है कि देश में अमीर भी उतना ही टैक्स भर रहा है, जितना की गरीब भर रहा है. उन्होंने कहा कि हमने यात्रा के दौरान अमीर-गरीब, छोटे और बड़े व्यापारियों सहित लाखों लोगों से मिला. सबके अंदर डर है कि कल क्या हो जाए.

राहुल गांधी ने भीड़ से सवाल किया कि यदि परिवार में भाई- भाई लड़ेगा तो क्या होगा, जिस पर जवाब आया कि परिवार कमजोर होगा. राहुल बोले कि देश में भाई-भाई लड़ जायेगा तो देश कमजोर होगा. देश को जोड़ना ही देशभक्ति है. इस देश की शक्ति एकता और भाईचारे से है. उन्होंने कहा कि आज देश में दो हिंदुस्तान दिखाई दे रहा है. एक अमीरों का हिंदुस्तान और एक गरीबों का हिंदुस्तान. उन्होंने कुछ समाचार चैनल का नाम लेते हुए कहा कि वह देश के असल मुद्दे नहीं दिखाएंगे. वह अड़ानी के चैनल ऐश्वर्या राय को नचाते दिखाएंगे, वह अमिताभ को दिखाएंगे लेकिन असल मुद्दे नहीं दिखाएंगे. बोले कि हमने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किया, हमने मां गंगा को प्रणाम किया. हम यहां अहंकार में भरकर नहीं बल्कि सिर झुकाकर आया हूं.