आरक्षी भर्ती परीक्षा में ठगी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को STF ने पकड़ा, ₹10-10 लाख में तय हो रहा था सौदा...

उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP-STF) की वाराणसी यूनिट ने यूपी आरक्षी के आयोजित परीक्षा पास कराने के लिए 10-10 लाख रुपए में ठगी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को सिंहपुर (सारनाथ) रिंग रोड अंडरपास से गिरफ्तार किया है.

आरक्षी भर्ती परीक्षा में ठगी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को STF ने पकड़ा, ₹10-10 लाख में तय हो रहा था सौदा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP-STF) की वाराणसी यूनिट ने यूपी आरक्षी के आयोजित परीक्षा पास कराने के लिए 10-10 लाख रुपए में ठगी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को सिंहपुर (सारनाथ) रिंग रोड अंडरपास से गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने प्रिन्स कुशवाहा निवासी मझलेपुर, बलुआ (चंदौली) और विजय कुमार राय निवासी कोटवां, कछवां ( मिर्जापुर) को गिरफ्तार किया है. जबकि इस गैंग के सरगना वंशराज सिंह कुशवाहा निवासी मंगल मण्डई, कोतवाली  (गाजीपुर) की एसटीएफ को तलाश है. इनके पास से एसटीएफ ने 8 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र, 32 अभ्यर्थियों के मूल शैक्षणिक प्रमाणपत्र, 24 अभ्यर्थियों के हस्ताक्षरयुक्त सादा बैंक चेक, 18अदद-अभ्यर्थियों के हस्ताक्षरयुक्त स्टैम्प पेपर बरामद किया है.

एसटीएफ वाराणसी यूनिट के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, निरीक्षक पुनीत परिहार एवं निरीक्षक अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीमों ने मुखबिर की सूचना पर परिक्षार्थियों को अपने प्रभाव में लेकर धोखाधडी करने वाला गैंग के दोनों सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. सिंहपुर (सारनाथ) रिंगरोड बाईपास पर सरगना वंशराज सिंह कुशवाहा अपने दोनों सदस्यों के साथ ठगी के लिए कुछ अभ्यर्थियों के साथ सौदा कर रहा था. जहां से एसटीएफ ने दोनों सदस्यों को गिरफ्तार किया जबकि सरगना भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला.

 पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह अभ्यर्थियों से सम्पर्क कर परीक्षा उत्तीर्ण कराने के नाम पर  प्रति अभ्यर्थी से लगभग 10-10 लाख रूपया तय किया गया था. अभ्यर्थियों से एडवान्स के तौर पर 50-50 हजार रूपये, मूल शैक्षणिक प्रमाणपत्र, प्रवेशपत्र, हस्ताक्षरयुक्त सादा बैंक चेक एवं सादा स्टैम्प पेपर पूर्व में ले लिया गया था. वंशराज सिंह कुशवाहा द्वारा अपने गैंग के सदस्यों के माध्यम से दिनांक 15 फरवरी को कुछ अभ्यर्थियों को बक्सर (बिहार) उ0प्र0 पुलिस की परीक्षा का फर्जी प्रश्नपत्र सॉल्व कराये जाने के नाम पर बुलाया था. परन्तु वंशराज सिंह कुशवाहा बक्सर (बिहार) में इनसे मिलने नही आया और इन्हें फोन कर दिनांक 16 फरवरी को सभी संबंधित अभ्यर्थियों को थाना सारनाथ क्षेत्रान्तर्गत सिंहपुर के पास रिंगरोड अण्डरपास के पास मिलने के लिये बुलाया. वंशराज सिंह कुशवाहा यूपी पुलिस के आरक्षी पद की भर्ती हेतु आयोजित परीक्षा का एक फर्जी एवं काल्पनित प्रश्नपत्र बनाकर लोगों से ठगी करता था.

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि विगत वर्ष 2023 में पोस्ट आफिस विभाग में ग्रामीण डाक सेवा (जी0डी0एस0) में मेरिट के आधार पर पोस्टमैन की भर्ती निकली थी, जिसमें इस गैंग द्वारा कुछ अभ्यर्थियों से 50-50 हजार रूपये लेकर ठगी की गयी, जिन अभ्यर्थियों से पैसा लिया गया था, परन्तु उनकी भर्ती नही हो पायी थी.