BNS इंग्लिश स्कूल में मनाया फेयरवेल पार्टी, सांस्कृतिक कार्यक्रम में जमकर मचाया धमाल...
बीएनएस इंग्लिश स्कूल नरिया में शुक्रवार को फेयरवेल का आयोजन हुआ. फेयरवेल की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रम से की गई.
वाराणसी,भदैनी मिरर। बीएनएस इंग्लिश स्कूल नरिया में शुक्रवार को फेयरवेल का आयोजन हुआ. फेयरवेल की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रम से की गई. कक्षा 11वीं के छात्र - छात्राओं ने मिलकर अपने सीनियर्स को फेयरवेल पार्टी दी. कार्यक्रम में 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं ने जमकर धमाल मचाया. कक्षा 11वीं के छात्र - छात्राओं ने अपने सीनियर्स को उपहार देकर नम आखों से विदा किया. बीएनएस इंग्लिश स्कूल के प्रबंधक संदीप सिंह ने 12वीं के विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निर्भय हो कर बोर्ड एग्जाम में बैठे.
स्कूल के प्रबधक संदीप सिंह ने 12वीं के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सीबीएससी बोर्ड परीक्षा से डरने की जरूरत नहीं है और न ही घबराने की जरूरत है. ये भले ही सीबीएसएस बोर्ड परीक्षा है पर होता तो आम परीक्षाओं के जैसा ही है, आप सभी होनहार विद्यार्थी हैं और आपका भविष्य उज्जवल है. एक परीक्षा से जीवन का उद्देश्य नहीं बन सकता है परंतु परीक्षा होने से जीवन का उद्देश्य जरूर स्पष्ट हो जाता है. ये सिर्फ 12वीं के विद्यार्थियों के लिए ही नहीं है यहां पर मौजूद सारे बच्चों के लिए है. परीक्षाओं से डरने की जरूरत नहीं है, उनका सामना करना सीखें और उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.