रविदास जयंती की तैयारियों का सेवादारों ने संभाली कमान, पीएम मोदी के आगमन को लेकर हो रही तैयारी...

चुनावी माहौल में पीएम मोदी अपने वाराणसी दौरे पर सिरगोवर्धनपुर (लंका) स्थित संत रविदास मंदिर जायेंगे. पीएम आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है. पीएम आगमन को लेकर किसी प्रकार की कमी न रहने पाए पिछले दिनों सीएम योगी ने निरीक्षण किया था.

रविदास जयंती की तैयारियों का सेवादारों ने संभाली कमान, पीएम मोदी के आगमन को लेकर हो रही तैयारी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। चुनावी माहौल में पीएम मोदी अपने वाराणसी दौरे पर सिरगोवर्धनपुर (लंका) स्थित संत रविदास मंदिर जायेंगे. पीएम आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है. पीएम आगमन को लेकर किसी प्रकार की कमी न रहने पाए पिछले दिनों सीएम योगी ने निरीक्षण किया था. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अन्य तैयारियों में कमी न छोड़ने का सीएम ने हिदायद दिया था.

उधर, माघी पूर्णिमा 24 फरवरी को होने वाले रविदास जयंती की तैयारी की कमान पंजाब से आए सेवादारों ने संभाल ली है. जयंती में लंगर पकाने के लिए बर्तन की सफाई,चावल, गेहूं के धुलाई की जिम्मेदारी महिला सेवादारों ने संभाली है. लंगर पकाने के लिए चूल्हे बना दिए गए हैं. लकड़ी की कटाई आरा मशीन से होने लगी है. लंगर हाल में जाने वाले खराब रास्ते की मरम्मत करने के लिए महिला पुरुष दोनों सेवादार मिट्टी डालकर रास्ते को शुक्रवार को बनाया. धीरे-धीरे संगत के भी आने का क्रम शुरू हो गया. लंगर में पकने के लिए हरी सब्जी छोड़कर बाकी सारी चीज पंजाब से ही आ रही है. दुकान सजने लगी हैं.

संबंधित खबर: सीरगोवर्धन रविदास मंदिर पहुंचकर CM योगी ने टेका मत्था, निरीक्षण कर दिए निर्देश...

रविदास कॉरिडोर का काम आखिरी चरण में चल रहा है. रविदास कॉरिडोर के किनारे हाईवे को जोड़ने वाले बने रास्ते पर नगर निगम द्वारा ही स्ट्रीट लाइट लगवाई जाएगी. रविदास मंदिर के 1 किलोमीटर तक के मकान किराए पर बुक होने लगा है।