सीरगोवर्धन रविदास मंदिर पहुंचकर CM योगी ने टेका मत्था, निरीक्षण कर दिए निर्देश...
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन बुधवार को सीरगोवर्धन स्थित रविदास मंदिर में मत्था टेका.
वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन बुधवार को सीरगोवर्धन स्थित रविदास मंदिर में मत्था टेका. इस दौरान उन्होंने महंत से भी वार्ता की एवं उनका कुशलक्षेम पूछा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंदिर के लंगर हाल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने पीएम आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था व अन्य तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए. कहा कि अफसर तैयारियों की समीक्षा खुद करते रहे.
इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में वकीलों के प्रतिनिधिमंडल से मिले और वार्ता की. निरीक्षण के दौरान उत्तर प्रदेश के आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु', जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.