दाह संस्कार में शामिल होने गए समाजसेवी का मोबाइल और पैसे चोरी, घाट पर नशेड़ियों का अड्डा...
बड़ी गैबी (भेलूपुर) के रहने वाले समाजसेवी अभिषेक कुमार श्रीवास्तव का पैसा और मोबाइल उस वक्त चोरी हो गया जब वह अपनी भाभी के दाह संस्कार में शामिल होने पहुंचे.
वाराणसी,भदैनी मिरर। बड़ी गैबी (भेलूपुर) के रहने वाले समाजसेवी अभिषेक कुमार श्रीवास्तव का पैसा और मोबाइल उस वक्त चोरी हो गया जब वह अपनी भाभी के दाह संस्कार में शामिल होने पहुंचे. मामले में भेलूपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है.
जानकारी के अनुसार हिंदू युवा वाहिनी से जुड़े समाजसेवी अभिषेक श्रीवास्तव अपनी भाभी के शवयात्रा में हरिश्चंद्र घाट आए. दाह संस्कार के बाद वह बगल में गुलरिया घाट पर स्नान करने के लिए पहुंचे. अभिषेक अपना कपड़ा घाट के ऊपर रख स्नान करने लगे. इस दौरान उनके पेंट की जेब में रखा आईफोन 11 और वीवो का फोन के अलावा पर्स चोरी कर लिया. अभिषेक ने बताया कि पर्स में जरूरी कागजात और ₹2000 नगद था. पुलिस इस मामले में अभिषेक की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
नशेड़ियों का अड्डा
घाट पर रहने वाले लोगो ने बताया कि घाट पर नशेड़ियों और जुआ खेलने वाली की संख्या बढ़ गई है. जब स्थानीय लोग घाट पर नशा न करने के लिए कहते है तो नशेड़ी उनसे मारपीट करते है. कई बार घाट पर रहने वाले लोग इसकी शिकायत पुलिस से कर चुके है. स्थानीय लोगो का कहना है कि पहले पुलिसकर्मी शाम को घाट पर कभी-कभी टहलते दिख भी जाते थे लेकिन अब उनकी ड्यूटी भी नहीं लगाई जाती.