पुलिस कमिश्नर संग डीएम ने PM के जनसभा स्थल का किया निरीक्षण, तैयारियां हुई तेज...

करखियांव स्थित अमूल प्लांट के बगल में निर्माणाधीन (भेल) भारत हेवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड के परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे.

पुलिस कमिश्नर संग डीएम ने PM के जनसभा स्थल का किया निरीक्षण, तैयारियां हुई तेज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। करखियांव स्थित अमूल प्लांट के बगल में निर्माणाधीन (भेल) भारत हेवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड के परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा के लिए पंडाल, मंच और श्रोताओं को बैठने व अन्य तैयारियां तेज कर दी गई है. शनिवार को जिलाधिकारी वाराणसी एस. राजलिंगम ने पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन के साथ निरीक्षण किया.

मोदी के सभास्थल से मंच तक दो सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है. सड़क के दोनों तरफ शो पीस के वृक्ष लगाए जाएंगे. जनसभा के लिए बन रहे मंच व सभा स्थल लगभग 10 लाख स्क्वायर फीट में है. जो सभा मंच बन रहा है उसका एरिया 40×80 की है. मंच पर चढ़ने के लिए दो तरफ से सीढ़ियां हैं, मंच पर बैठे नेताओं के पीछे एक एलईडी लगाई जाएगी जो 40 फीट चौड़ी 14 फीट ऊंची होगी. इसी तरह पूरे सभास्थल पर 25 एलईडी लगाए जाएंगे. साउंड के अलावा ढाई हजार कुर्सियां वीआईपी लोगों के लिए और लगभग 50 हजार कुर्सियां जनसभा में आए लोगों के लिए लगाई जाएगी. विद्युत के लिए 125 किलोवाट के 25 जनरेटर लगाए जाएंगे. बाउंड्री के चारों तरफ 100 के करीब शौचालय बनाए जाएंगे. मंच के पीछे जहां से प्रधानमंत्री मंच में घुसेंगे वहीं पर भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड के द्वारा एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी. उस प्रदर्शनी में भेल के करखियांव स्थित प्लांट में सामान बनाए जाएंगे उनकी मॉडल प्रदर्शनी रहेगी. यह प्रदर्शनी 8 दिन तक चलेगी.