रेलिंग दुर्घटना: घायलों से मंडलीय अस्पताल मिलने पहुंचा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, जाना हाल...

राजघाट रेलिंग दुर्घटना में घायल लोगों से मंगलवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल कबीरचौरा स्थित मंडलीय शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल में जाकर मिला.

रेलिंग दुर्घटना: घायलों से मंडलीय अस्पताल मिलने पहुंचा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, जाना हाल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। राजघाट रेलिंग दुर्घटना में घायल लोगों से मंगलवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल कबीरचौरा स्थित मंडलीय शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल में जाकर मिला. प्रतिनिधि मंडल ने अस्पताल में भर्ती घायलों का कुशलछेम जाना. 

घायलों से मिलने से बाद पार्टी के प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय ने बताया कि देव दीपावली पर्व पर सोमवार रात राजघाट पुल पर अव्यवस्था के वजह से फुट ओवरब्रिज की रेलिंग टूट गई थी. हादसे में कई लोग घायल हो गए है. हम कांग्रेस जनों ने मंडलीय चिकित्सालय जाकर उनका हालचाल लिया है ,पार्टी घायलों के साथ खड़ी है हम ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते है।

बताते चले, देव दीपावली पर्व पर सोमवार देर शाम मालवीय पुल (राजघाट पुल) से काशी रेलवे स्टेशन मार्ग को जोड़ने वाली फुटओवर ब्रिज की रेलिंग भारी भीड़ के दबाब से टूट गई थी. हादसे में 12 लोग जख्मी हो गये थे. इसमें चार लोगों को मंडलीय शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल में भर्ती कराया है. कुछ लोग रात में निजी अस्पतालों में इलाज कराने के बाद अपने घर लौट गये थे.

मंडलीय अस्पताल में देर रात ही मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा, सीएमओ डा. संदीप चौधरी व डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम पहुंच गये थे और घायलों से मिल उन्हें अच्छी तरह से नि:शुल्क इलाज का भरोसा दिया था. कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल में महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, डॉ राजेश गुप्ता, सफक रिजवी, विपिन पाल, मनोज वर्मा मनु ,किशन यादव, रामजी गुप्ता, विकास, मोहम्मद उज्जैर आदि शामिल रहे.