DM ने मंडलीय अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, मरीजों से जाना चिकित्सकीय व्यवस्था का हाल...

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने भ्रमण के दौरान सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीजो से उनका कुशलक्षेम पूछा। इलाज करा रहे मरीज कलामुद्दीन ने बताया कि उसे किडनी की समस्या से ग्रसित बताया।जिलाधिकारी ने इलाज में किसी प्रकार की परेशानी के बारे में फिर सवाल किया तो मरीज ने बताया बुधवार को डायलिसिस होगी।

DM ने मंडलीय अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, मरीजों से जाना चिकित्सकीय व्यवस्था का हाल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जिलाधिकारी एस राजलिंगम मंगलवार को श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ संदीप चौधरी, डा.ए.के श्रीवास्तव महिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक तथा डा.घनश्याम मौर्या, श्री शिव प्रसाद गुप्त अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक मौजूद रहे।

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने भ्रमण के दौरान सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीजो से उनका कुशलक्षेम पूछा। इलाज करा रहे मरीज कलामुद्दीन ने बताया कि उसे किडनी की समस्या से ग्रसित बताया।जिलाधिकारी ने इलाज में किसी प्रकार की परेशानी के बारे में फिर सवाल किया तो मरीज ने बताया बुधवार को डायलिसिस होगी। इसके पश्चात् उन्होंने डायलिसिस कक्ष का निरीक्षण किया और उपकरणों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप लोगों को उनकी आवश्यकतानुसार बेहतर चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता ना होने पाए। 

अस्पतालों में चिकित्सकों के साथ-साथ पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। इलाज करा रहे मरीजो एवं उनके तीमारदारों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए। जिलाधिकारी ने अस्पताल में भ्रमण के दौरान महिला वार्ड, बच्चा वार्ड, ब्लड बैंक और ब्लड प्रासेसिंग लैब, ओटी, आक्सीजन प्लांट, सर्जिकल वार्ड तथा ओपीडी कक्षों में मरीजों को देख रहे डाक्टरों के बारे में सीएमओ ने जानकारी दी। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ डेंगू व अन्य वार्ड का भी निरीक्षण किया।