EVM को लेकर हंगामा करने वालों से जेल में मिले अखिलेश यादव: बोले जाति-धर्म के आधार पर समाजवादियों को प्रताड़ित कर रही सरकार, चंदौली कांड में आरोपी पुलिसकर्मियों को हत्या के आरोप में भेजा जाए जेल...
Akhilesh Yadav met those who created ruckus about EVM in jail. Said the government is torturing the socialists on the basis of caste-religion. Policemen accused in Chandauli case should be sent to jail for murder. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव सोमवार को जेल में बंद ईवीएम मामले में हंगामा करने वाले लोगों से मुलाकात की. मुलाकात के बाद पत्रकार वार्ता में अखिलेश यादव ने कहा कि जेल में बंद सभी साथियों की लीगली मदद की जाएगी. भाजपा सरकार में जाति धर्म के आधार पर समाजवादियों को प्रताड़ित किया जा रहा है. चंदौली कांड पर अखिलेश यादव ने कहा कि आरोपी पुलिसकर्मियों को हत्या के आरोप में जेल भेजना चाहिए.
वाराणसी, भदैनी मिरर। इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर जाते समय हंगामा काटने वाले समाजवादी पार्टी के जेल में बंद कार्यकर्ताओं से सोमवार को पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जेल पहुंचकर मुलाकात की। मुलाकात के बाद पत्रकारवार्ता के दौरान उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार में जाति-धर्म के आधार पर कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा जेल में बंद लोग निर्दोष है, प्रशासन ने 600 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम किया है ताकि समाजवादियों का उत्पीड़न किया जा सके।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा की महंगाई, बेरोजगारी और रोजगार पर चर्चा न करना पड़े इसलिए मुद्दा उठाने वालों को भाजपा स्पॉन्सर कर रही है।
सपा करेगी जेल में बन्द साथियों की लीगली मदद
कार्यकर्ताओं से जेल में मुलाकात के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि जेल में जो लोग बंद हैं उन्हें यह अफवाह से जानकारी मिली थी कि ईवीएम बदली जाएगी, ये समाजवादी साथी लोकतंत्र बचाने के लिए जेल में गए हैं।समाजवादी साथी इनकी लीगली मदद करेंगे और इनके परिवार की भी मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि सवाल ये हैं कि इलेक्शन कमीशन के आदेश और गाइडलाइन थे कि कब से कब ईवीएम एक जगह से दूर स्थान जाएँगी और कब नहीं जाएँगी। उस समय नौजवानों ने, समाजवादी कार्यकर्ताओं और कई संगठनों ने आवाज उठाई थी। उस समय इलेक्शन कमीशन ने भी स्वीकार किया था कि गलती हुई है। उस समय वहां के अधिकारीयों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही गयी थी, क्योंकि ईवीएम ट्रांसपोटेशन के नियम हैं। उस समय बहुत से फैसले लिए गए थे।
पुलिसकर्मियों पर दर्ज हो धारा 302 में मुकदमा
चंदौली के पीड़ित परिवार से मिलकर लौटे अखिलेश यादव ने कहा की आखिर किस नियम कानून के तहत पुलिसकर्मी घर में घुसकर दबिश के नाम पर दबंगई दिखाए थे। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि पुलिस की पिटाई से ही युवती की जान गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस को किसने अधिकारी दिया है कि आप घर में घुसकर मारपीट करेंगे। किस कायदे कानून में आप को ये अधिकार है कि आप जाकर के बेटियों को मारेंगे-पीटेंगे। आरोपियों के खिलाफ धारा 302 में मुकदमा दर्ज करना चाहिए और पुलिसकर्मियों को जेल भेजना चाहिए।
जनता को परेशान कर रही सरकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान की नेता दलाली छोड़ दें और अधिकारियों को मैं सुधार दूंगा पर कहा कि जिन्हे जनता ने दोबारा बहुमत देकर सत्ता में बैठाया हो वो कह रहे हैं कि भाजपा के नेता लोग दलाली न करें। उन्होंने प्रश्न पूछते हुए कहा कि क्या दलाली करना ही रामराज्य है। क्या थाने में दुष्कर्म होना और बेटी की दबिश के दौरान ह्त्या करना रामराज्य है। उन्होंने कहा कि लोगों को परेशान करने का काम इस सरकार में हो रहा है।
यह भी पढ़े-
UP की कानून-व्यवस्था को लेकर संजय सिंह हमलावर: चंदौली और ललितपुर की घटना की CBI से कराने की मांग