कांग्रेस के UP प्रदेश अध्यक्ष संत रविदास जन्मस्थली पहुंचकर किया दर्शन-पूजन, बोले-BJP को जनता के कष्टों से नहीं वोट पर है मतलब...

संत रविदास जन्मस्थली सिरगोवर्धन पहुंचकर कांग्रेस यूपी प्रदेश अध्यक्ष ने मत्था टेका. इसके पूर्व उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किया.

कांग्रेस के UP प्रदेश अध्यक्ष संत रविदास जन्मस्थली पहुंचकर किया दर्शन-पूजन, बोले-BJP को जनता के कष्टों से नहीं वोट पर है मतलब...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी रविवार को अपने पहले काशी यात्रा पर श्री काशी विश्वनाथ जी का विधिवत दर्शन पूजन कर रविवार दोपहर दो बजे सीधे संत रविदास जन्मस्थली पहुंचकर दर्शन-पूजन कर लंगर चखा. उसके बाद मैदागिन स्थित अपने कार्यालय पहुंचकर प्रेसवार्ता किया.

रास्ता दिखाती है रैदास की वाणी

 पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खबरी ने कहा कि - काशी की आध्यात्मिकता, ज्ञान  और विश्वबन्धुत्व को लेकर यहां से पूरी दुनिया को जो संदेश दिया गया, वह आज हम सबके लिए कहीं अधिक प्रासंगिक है. काशी बाबा भोलेनाथ के साथ ही साथ महान संत रैदास व कबीर की जन्मस्थली भी है. अगर हम गौर से देखें तो मौजूदा समय में संत रैदास की वाणी प्रेम बंधुत्व एवं सामाजिक एकता को बल देती है. संत न किसी जाति का होता है न मजहब का होता है, वह पूरे देश और समाज का होता है. मध्य काल के महान संत रैदास ने ने अपनी वाणी से समाज को एकता के सूत्र में पिरोने पर बल दिया है, आज हमारा देश जिस  तरीके से जात और मजहब के दलदल में उलझा हुआ है उसमें संत रैदास वाणी हमें रास्ता दिखाती है. 

संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही मोदी सरकार

 पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब देते हुए बृजलाल खाबरी ने कहा कि - आज भाजपा सरकार में हमारे संविधान को कमजोर करने का कुचक्र रचा जा रहा है, वह हमारे सामने है. देश के संवैधानिक संस्थानों जिनमे चुनाव आयोग, रिजर्व बैंक, सीबीआई, ईडी, न्यायपालिका प्रमुख हैं को भी मोदी सरकार पंगु बनाने की साजिश रच रही है. हम सच्चे भारतीय हैं तो हमारा पहला फर्ज अपने देश की आत्मा यानी संविधान को बचाना है ना की फिजूल की बहसों में उलझना. कांग्रेस ने हमेशा से संविधान को अपना आदर्श माना है. उन्होंने राहुल गांधी को 'भारत जोड़ो' पदयात्रा को देश की एकता, भाईचारे तथा नफरत को मिटाने वाला करार दिया. कहा की इस महान व ऐतिहासिक यात्रा का मूल सूत्र ही था नफ़रत और डर को मिटना था.

BJP की नजर सिर्फ वोट पर

मौजूदा भाजपा सरकार की कार्यशैली पर उन्होंने तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की नजर सिर्फ वोट पर है, उसके लिए भयावह महंगाई, बेरोजगारी रुपए का लगातार गिरता स्तर आम आदमी की दुश्वारियां उसके लिए कोई मायने नहीं रखतीं. भाजपा सरकार ने लोगों को इस कदर कर्ज के जाल में उलझा रखा है कि लोग कर्ज के बोझ तले आत्महत्या करने को विवश हैं, क्योंकि उनके पास रोजगार नहीं है. नोटबंदी, गलत लॉकडाउन नीति तथा गलत जीएसटी ने लोगों के व्यापार को ध्वस्त कर दिया. मध्यम और मझौले व्यापार थे वह नष्ट हो गए. भाजपा सरकार में सिर्फ और सिर्फ हम दो और हमारे दो को प्रश्रय मिलता है. आंकड़े बताते हैं कि भाजपा सरकार में महिलाओं के साथ अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं. उनके सम्मान के साथ खिलवाड़ घटनाएं बढ़ी हैं जो कि बेहद चिंताजनक है. कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने जातिगत जनगणना पर पूछे गए सवाल पर कहा कि हम जातिगत जनगणना के पक्ष में हैं. 

पत्रकारवार्ता में जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के नेताओं के अलावा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय समेत सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.