कांग्रेस से जुड़े 300 लोग: सदस्यता ग्रहण अभियान में थामा पार्टी का दामन, कुछ लोगों ने दिया था इस्तीफा...

कांग्रेस से जुड़े 300 लोग: सदस्यता ग्रहण अभियान में थामा पार्टी का दामन, कुछ लोगों ने दिया था इस्तीफा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा शिवपुर के मीरापुर बसहीं में सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पार्टी की ओर से दावा किया गया कि 300 युवाओं और महिलाओ ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है। इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर नेताओं ने शब्दबाण चलायें। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार से हर वर्ग त्रस्त है, लेकिन कांग्रेस को छोड़कर अन्य विपक्षी दल सरकार के खिलाफ नही लड़ पा रही है। 


सदस्यता ग्रहण कराने के बाद बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक अजय राय ने कहा कि नौजवानों, महिलाओं का कांग्रेस पार्टी में आना इस बात का संकेत है कि जिन मुद्दों को लेकर कांग्रेस महासचिव  प्रियंका गाँधी और प्रदेश अध्यक्ष  अजय लल्लू आगे बढ़ रहे हैं उन्हें प्रदेश के सभी वर्गों के लोग समर्थन दे रहे है।  


हक मांगने पर लाठी से मरवा रही सरकार

अजय राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले चार सालों में प्रदेश की योगी सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है। युवा सड़क पर उतरकर हक मांग रहे तो उन्हें लाठी से पीटा जाता है। महंगाई से आम जनता त्रस्त है। महिलाएं असुरक्षित हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है।और खासकर कोरोना काल मे सरकार की उदासीनता लगातार लापरवाही अव्यवस्था का अंबार सबके सामने है।भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी में आने वाले लोग पार्टी के संघर्ष में महत्वपूर्ण साबित होंगे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से प्रदेश सचिव प्रभारी महानगर कांग्रेस कमेटी इमरान खान उपस्थिति रहे। बता दें, की सोमवार को महानगर कांग्रेस कमेटी के दर्जन भर पदाधिकारियों ने अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं संग इस्तीफा पत्र का बम पटक दिया था, जिसके बाद जमकर हड़कम्प मचा। मंगलवार सुबह होते होते सचिव मनीष शर्मा ने अपने इस्तीफे का खंडन किया।