दर्जी से मारपीट करने वाले दोनों पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर, लामबंद लोगों ने पुलिस का किया था विरोध...

दर्जी से मारपीट करने वाले दोनों पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर, लामबंद लोगों ने पुलिस का किया था विरोध...

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी देहात के फूलपुर थाना क्षेत्र में बशीर नामक दर्जी ने दो सिपाहियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। विरोध में लोग लामबंद हो गए थे। मामला पुलिस अफसरों के संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई करते हुए मंगलवार को वाराणसी देहात पुलिस ने दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। 

पुलिस रुलर के ऑफिसियल ट्वीटर आईडी से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि उक्त प्रकरण में जाँच के दौरान प्रथमदृष्टया दो आरक्षी को दोषी पाये जाने पर लाइन हाजिर करते हुए अग्रिम जाँच क्षेत्राधिकारी पिण्डरा द्वारा की जा रही है।


बातें दें, की पूरा मामला यह था कि जौनपुर जिले के जलालपुर थाना के मकरा गांव निवासी बशीर डिग्घी पुलिस चौकी के समीप कपड़े सिलाई की दुकान चलाते हैं। आरोप है कि, दो जुलाई को जलालपुर थाने के कुछ सिपाही और युवक घर पहुंचे। नशे में धुत होकर बाहर केक काटकर जन्मदिन मना रहे थे। काफी हो हल्ला होने पर विरोध किया तो मारपीट पर उतारू हो गए। प्रकरण को लेकर जलालपुर थाने के दो सिपाही और डिग्घी चौकी के दो सिपाही सोमवार शाम सात बजे दुकान पर पहुंचे। कहा कि थाने चलो, तुम्हारे खिलाफ महिला ने छेड़छाड़ का मुकदमा कायम कराया है। इसी बीच, बशीर को करखियांव पुलिस बूथ पर ले जाकर जमकर मारा-पीटा गया। परिजनों ने घायल बशीर को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। विरोध में लोग लामबंद हो गए।