श्रावण माह की तैयारी: कांवरियों से गुलजार होगी काशी, दिखेगा मेले जैसा रंगत...

कोरोना संक्रमण के कारण पिछले वर्ष सावन में शिवभक्त बाबा विश्वनाथ के दीदार से वंचित रहे। इस वर्ष शासन द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद शिवभक्तों के साथ कावड़िया शिविर लगाने वाली समितियां भी उत्साहित है। काशी अब धीरे-धीरे तैयारी में जुट गया है।

श्रावण माह की तैयारी: कांवरियों से गुलजार होगी काशी, दिखेगा मेले जैसा रंगत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोरोना संक्रमण के कारण श्रावण माह में जलाभिषेक से वंचित कवरियाँ शिवभक्तों से काशी इस बार गुलजार रहेगी। शासन द्वारा कावड़ यात्रा की अनुमति मिलने के बाद जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है। कावड़ियों को मिलने वाले अतिरिक्त सुरक्षा और स्वास्थ्य प्रबंधों का खाका खींचने में जुट गया है।


 माना जा रहा है कि इस बर्ष बाबा दरबार में केसरिया लहर होगी। दरबार का सन्नाटा टूटेगा और मेले जैसा रंगत होगा। चारों फिजाओं में हर-हर बम-बम का जयघोष होगा। आयोजक कावड़िया शिविर भी लगाने की तैयारियों में जुट गए है। हरियाली सावन में केसरिया समूह गंगा घाट से विश्वनाथ दरबार तक बोल बम का घोष करेगा। समितियां यह जानने में लगी हैं कि कांवर यात्रियों के लिए शिविरों के स्वरूप, संख्या निर्धारण, दोनों वक्त भोजन, नाश्ता और फलाहार आदि के संबंध में क्या दिशा निर्देश हैं।