PM का रोड़ शो आज, CP ने रुट मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था जांची, लागू है 8 घंटे का डायवर्जन...
PM roadshow today. CP checked the security system by marching the route. 8 hours diversion is in force. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित आज के रोड शो को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने रूट मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था जांची.
वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बनारस में रोड़ शो है। पीएम संपूर्णानंद से लहुराबीर, मैदागिन से काशी विश्वनाथ मंदिर गोदौलिया होते हुए सोनारपुरा और बीएचयू तक रोड़ शो करेंगे। दोपहर 12 से रात 8 बजे तक शहर के यातायात प्रतिबंधित किए गए है।
लहुराबीर और मैदागिन चौराहे के अलावा गोदौलिया और बीएचयू स्थित महामना की प्रतिमा केशरिया रंग में सजा दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई है। उधर, सुबह-सुबह पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश ने रूट मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था को देखा और आवश्यक निर्देश दिए।
सीपी ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम है। पीएम की सुरक्षा में एलआईयू के अलावा सिविल पुलिस भी सादे में लगाई गई है। रुट पर उच्चाधिकारियों की नजर बनी हुई है। प्रस्तावित सड़क किनारे बने घरों के छत की जांच की जा चुकी है। जगह-जगह छतों पर भी फोर्स की तैनाती की गई है।