हरिश्चंद्र महाविद्यालय : छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर छात्रों का अर्धनग्न होकर भिक्षाटन कर प्रदर्शन...

मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों ने मंगलवार को महाविद्यालय परिसर में भिक्षाटन कर अपना विरोध जताया।

हरिश्चंद्र महाविद्यालय : छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर छात्रों का अर्धनग्न होकर भिक्षाटन कर प्रदर्शन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मैदागिन स्थित हरिश्चंद्र महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों ने मंगलवार को महाविद्यालय परिसर में भिक्षाटन कर अपना विरोध जताया।  इस दौरान महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ छात्रों ने जमकर नारेबाजी की।  

हरिश्चंद्र महाविद्यालय के छात्र नेता अभय यादव ने बताया की का कहना है की पिछले आठ दिनों से हम आंदोलन कर रहे है लेकिन महाविद्यालय प्रशासन कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने बताया की कल आठवें दिन हमने ढोल और थाली पीटकर महाविद्यालय प्रशासन को जगाने का काम किया था और आज नौवे दिन हमने महाविद्यालय परिसर में भीख मांगकर अपना विरोध दर्ज कराया है। 

अभय ने कहा कि हम छात्र हैं कोई बिजनेस मैन नही। पीछले 8 माह से हम अपने पैसों से छात्रसंघ चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन अबतक चुनाव की तिथि घोषित नही की गई है। जिसके कारण आज हमने भीख मांगकर पैसे इकट्ठे किये है। कल हम महाविद्यालय प्रशासन की शवयात्रा निकालकर शवदाह करेंगे। जब तक छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं होती है तब तक हम आंदोलन करते रहेंगे।