आदाणी के खिलाफ वाराणसी में AAP कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल, ज्ञापन सौंपकर पूछा - आम जनता का पैसा सुरक्षित है या नहीं?

अडानी घोटाले को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय कार्यालय पहुचने का प्रयास किया।

आदाणी के खिलाफ वाराणसी में AAP कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल, ज्ञापन सौंपकर पूछा - आम जनता का पैसा सुरक्षित है या नहीं?

वाराणसी, भदैनी मिरर। अडानी घोटाले को लेकर मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय कार्यालय पहुचने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें रास्ते मे ही रोक दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस में थोड़ी नोकझोंक भी हुई।  आक्रोशित कार्यकर्ता पुलिस के रोके जाने के बाद वहीं प्रदर्शन कर घोटाले की जांच की मांग करने लगे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह अब तक का देश का सबसे बड़ा घोटाला है जिसमें लाखों-करोड़ों निवेशकों का पैसा डूब गया और बैंको और LIC जैसे संस्थाओं पर भी बुरा असर पड़ा है। देश के सबसे बड़े आर्थिक घोटाले के खिलाफ सरकार और प्रधानमंत्री का मौन रहना इस ओर इशारा करता है कि कहीं न कहीं इस घोटाले की सरकार को पूर्व जानकारी थी।

वहीं प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए काशी प्रान्त के अध्यक्ष पवन तिवारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएं कि देश के आम जनता का पैसा बैंक को और LIC जैसे संस्था में सुरक्षित है या नहीं। लेकिन जिस प्रकार से सरकार संसद में बहस से भाग रही है उससे प्रतीत होता है कि अपने अभिन्न मित्र अडानी को बचाने में मोदी जी और उनका पूरा मंत्रिमंडल और सरकारी संस्थाएं लगी हुई है अब ईडी कहां है? ईडी इस घोटाले को संज्ञान में लेकर जांच क्यों नहीं कर रहा है ? गौतम अडानी की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है ? इतना बड़ा घोटाला सामने आया है और सरकारी जेबी संस्था ईडी का मौन रहना और सरकार का इस मुद्दे पर बहस से भागना इशारा करता है कि कहीं ना कहीं दाल में काला है।

प्रदर्शन में मौजूद पूर्वांचल प्रांतीय प्रभारी अभिनव राय ने कहा कि गौतम अडानी के शेयर ओवर वैल्यू होना और जो गौतम अडानी 37 हजार करोड़ का मालिक था, अचानक विश्व का दूसरे नंबर का धनी व्यक्ति हो गया उसकी संपत्ति 22 लाख करोड़ तक हो गई। इतना बड़ा परिवर्तन और सारे बड़े सरकारी ठीके गौतम अडानी को मिल जाना इशारा करता है कि सरकार ने जानबूझकर अदानी जैसे व्यापारी के साथ मिलकर देश के जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने का काम किया है* और आज जिन लोगों ने अडानी के शेयर में पैसा लगाया था उनका पैसा डूब रहा है और बैंकों और एलआईसी जैसे संस्थाओं में भी पैसा सुरक्षित नहीं रह गया है । यह देश के लिए बहुत दुर्भाग्य की बात है और इस लुटेरी सरकार ने एक बड़े लुटेरे अडानी के साथ मिलकर देश की गाढ़ी कमाई को जिस प्रकार से लूटने का काम किया है उसको आम आदमी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और जब तक सरकार इस पर बहस नहीं कराती सदन में और इसकी जांच नहीं कराती तब तक आम आदमी पार्टी चैन से नहीं बैठेगी।


 

 प्रदर्शन में मुख्य रूप से मनोज गुप्ता(महासचिव काशी प्रान्त), कैलाश पटेल(वरिष्ठ उपाध्यक्ष काशीप्रान्त, घनश्याम पांडेय, देवकांत बर्मा, अनुराग अग्रवाल ,पल्लवी वर्मा, गुलाब सिंह राठौर, रेखा जायसवाल, अरविंद पटेल, ओम प्रकाश पटेल, अभिषेक सिंह, शारदा टंडन, मनीष गुप्ता, डॉ अहिल्या, रामजी सिंह, अखिलेश पांडे,बिन्दु वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थें।