सपा ने 2 सीटों पर उतारा प्रत्याशी: दक्षिणी विस की लड़ाई हुई दिलचस्प, शिवपुर सीट गठबंधन को...
SP fielded candidates on 2 seats The battle of Southern Vis was interesting Shivpur seat alliance gotसपा ने 2 सीटों पर उतारा प्रत्याशी: दक्षिणी विस की लड़ाई हुई दिलचस्प, शिवपुर सीट गठबंधन को...
वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने 24 उम्मीदवारों की सूची सोमवार को जारी कर दी। इस सूची में वाराणसी के 2 सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा हो गई है। जबकि शिवपुर विधानसभा सीट सपा-सुभासपा गठबंधन को गई है, जहा से ओमप्रकाश राजभर के बेटे डॉ. अरविंद राजभर को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
समाजवादी पार्टी ने वाराणसी दक्षिणी से किशन दीक्षित को मैदान में उतारकर बड़ा दांव चला है। यहां से बीजेपी के मंत्री नीलकंठ तिवारी और आम आदमी पार्टी (आप) से पार्षद अजीत सिंह को मैदान में उतारा है। इस विस सीट से तीनों प्रत्याशी स्थानीय है और तीनों का अपना जनाधार है। इस विस में अब लड़ाई दिलचस्प होगी।
वहीं, सेवापुरी सीट से समाजवादी पार्टी ने सुरेंद्र सिंह पटेल को टिकट दिया है। सुरेंद्र सिंह पटेल सपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री भी रहे है और उनका भी अपने क्षेत्र में अच्छी पकड़ है।