विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर समाजवादी छात्र सभा का दबदबा, NSUI ने जीता उपाध्यक्ष, महामंत्री और पुस्तकालय मंत्री पद, एबीवीपी को झटका...

इस बार महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को झटका लगा, उनके पैनल के किसी भी प्रत्याशी को सफलता हाथ नहीं लगी। अध्यक्ष पद पर समाजवादी छात्र सभा के प्रत्याशी विमलेश यादव 1859 मत पाकर विजयी हुए, जबकि रनरअप एनएसयूआई के प्रत्याशी आलोक रंजन 1224 मत प्राप्त कर रहे।

विद्यापीठ छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर समाजवादी छात्र सभा का दबदबा, NSUI ने जीता उपाध्यक्ष, महामंत्री और पुस्तकालय मंत्री पद, एबीवीपी को झटका...

वाराणसी, भदैनी मिरर। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में गुरुवार को गहमागहमी के बीच छात्रसंघ चुनाव सकुशल सम्पन्न हो गया। इस बार छात्र झूमकर निकले और पिछले वर्ष से ज्यादा इस बार मतदान किया। इस वर्ष 9062 छात्र मतदाता थे, जिसमें 4294 छात्रों ने अपने मत का उपयोग किया, जिसमे छात्र 2866 और छात्राएं 1428 शामिल है यानि कुल 47.38% इस बार मतदान हुआ है।

इस बार महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को झटका लगा, उनके पैनल के किसी भी प्रत्याशी को सफलता हाथ नहीं लगी। अध्यक्ष पद पर समाजवादी छात्र सभा के प्रत्याशी विमलेश यादव 1859 मत पाकर विजयी हुए, जबकि रनरअप एनएसयूआई के प्रत्याशी आलोक रंजन 1224 मत प्राप्त कर रहे। उपाध्यक्ष पद पर संदीप पाल 2467 मत पाकर विजयी हुए तो रनरअप समाजवादी छात्र सभा के संजय कुमार यादव 1198 पर रहे। महामंत्री पद पर भी एनएसयूआई ने कब्जा जमाया और प्रफुल्ल पांडेय ने 2360 मत पाकर एबीवीपी के अभय शक्ति सिंह से विजय हासिल की। तो वही पुस्तकालय मंत्री पद पर आशीष गोस्वामी ने निर्दल 2767 वोट पाकर जीत हासिल की। इसके अलावा मानविकी संकाय प्रतिनिधि पद पर गौतम शर्मा, विज्ञान एवं प्रद्योगिकी प्रतिनिधि पद पर विशाल कन्नौजिया, विधि संकाय प्रतिनिधि पद पर सतेंद्र कुमार, शिक्षा संकाय प्रतिनिधि पद पर दीपक पटेल एवं सामाजिक कार्य प्रतिनिधि पद पर ईश्‍वर चंद पटेल ने जीत का परचम लहराया।


कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुए चुनाव में जीते हुए प्रत्याशियों को कुलपति प्रोफ़ेसर टीएन सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उसके बाद जीते हुए प्रत्याशियों को कड़ी सुरक्षा के बीच उनके घर रवाना किया गया।