पूर्व BSP सांसद की पत्नी पर ट्रस्ट के नाम पर 25 करोड़ के गबन का आरोप, जानें पूरा मामला
यूपी के बसपा के पूर्व सांसद जय भद्र सिंह के परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद गहराता जा रहा है.
वाराणसी। यूपी के बसपा के पूर्व सांसद जय भद्र सिंह के परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. उनके बड़े बेटे ने प्रेस वार्ता कर उनकी पत्नी आशा सिंह पर ट्रस्ट के नाम पर 25 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है.
आरोप है कि आशा सिंह ने ट्रस्ट के नाम पर बने पेट्रोल पंप की लागत के लिए अलग खाता खोलकर पैसे का लेन-देन किया और ट्रस्ट के खाते से अलग अकाउंट में राशि ट्रांसफर की, जिससे 25 करोड़ रुपये का गबन हुआ. इस मामले की शिकायत मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक से की गई है और जांच जारी है.
इस विवाद के बीच, परिवार के सदस्य एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. बेटा अपनी मां पर फर्जीवाड़े का आरोप लगा रहा है, जबकि मां ने भी बेटे पर धमकी देने और अन्य आरोप लगाए है.