वाराणसी: स्कूल ड्रेस में स्कूटी चोरी करने वाली दो नाबालिग लड़कियां पकड़ाई, बोलीं - स्कूटी से घूमने का था मन
कबीर नगर (दुर्गाकुंड) के एक फ्लैट से स्कूली ड्रेस में महिला चिकित्सक सारिका सिंह की स्कूटी चोरी करने वाली दो बाल अपचारी (बालिकाओं) को भेलूपुर पुलिस ने अरेस्ट किया है
वाराणसी, भदैनी मिरर। कबीर नगर (दुर्गाकुंड) के एक फ्लैट से स्कूली ड्रेस में महिला चिकित्सक सारिका सिंह की स्कूटी चोरी करने वाली दो बाल अपचारी (बालिकाओं) को भेलूपुर पुलिस ने अरेस्ट किया है. पुलिस ने स्कूटी भी बरामद किया है.
कबीर नगर कालोनी वाराणसी में द्वितीय तल पर रहने वाली महिला चिकित्सक ने पुलिस को 9 सितम्बर को पुलिस को सूचना दी कि सुबह करीब 9.30 पर एक बालिका जिसकी उम्र 15-17 वर्ष आयु की स्कूल ड्रेस में मेरे फ्लैट पर आई और उसने मुझसे बोली कि उसका कुछ सामान ऊपर चढ़ाना है, मेरी स्कूटी को किनारे करना है. महिला ने सोचा कि लड़की स्कूल ड्रेस में है तो यह इसी बिल्डिंग में रहती है, उसने मुझसे किनारे करने लिए चाभी मांगी. लड़की नीचे जाकर स्कूटी को सीधा की और देखते ही देखते वह स्कूटी स्टार्ट करके लेकर भाग गई.
दोनों बालिकाओं ने पुलिस को बताया कि उन्हें स्कूटी चलाने का मन था और दोनो स्कूटी से घुमना-फिरना चाहती थी, इसलिए दोनो ने मिलकर स्कूटी चोरी की थी. गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर भेलूपुर विजय कुमार शक्ला चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड प्रशान्त शिवहरे, प्रशिक्षु दरोगा रोशन सिंह, प्रशिक्षु महिला दरोगा शिखा गोड़, कांस्टेबल सुनील यादव और महिला सिपाही रिंकू यादव शामिल रही.
रविंद्रपुरी स्कूल में पढ़ने निकली लापता छात्रा सीतापुर से बरामद
वाराणसी, भदैनी मिरर। रविंद्रपुरी (भेलूपुर) स्थित एक स्कूल में पढ़ने निकली अखरी की नाबालिग बच्ची को दुर्गाकुंड पुलिस ने सीतापुर से सकुशल बरामद कर लिया है. वह बीते बुधवार को स्कूल पढ़ने निकली और उसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला. बुधवार को ही परिजन दुर्गाकुंड चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी.
सूचना मिलते ही दुर्गाकुंड पुलिस ने सर्विलांस की मदद से जांच में जुटी तो उसने अपना फोन घर पर ही छोड़ दिया था. उसके बाद पुलिस ने छात्रा का सोशल मीडिया खंगाला तो लव एंगल पता चला. पुलिस लव एंगल पर काम करती तब तक छात्रा को सीतापुर में एक महंत ने रोते-बिलखते देखा. जिसके बाद बच्ची से परिजनों का संपर्क सूत्र लेकर पूरी बात बताई. जिसके बाद पुलिस ने छात्रा को सकुशल मंगवाया.