आग का गोला बना ट्रक: दूध देकर लहरतारा से बलिया जा रहा था कंटेनर, कड़ी मशक्कत से फायर ब्रिगेडकर्मियों ने आग बुझाया...

Fireball Truck The container was going from Lahartara to Ballia by giving milk. The fire brigade personnel extinguished the fire with a lot of effort. लहरतारा में दूध देकर बलिया वापस जा रहे अमूल दूध के चलते ट्रक कंटेनर में आग लग गई. कड़ी मशक्कत से फायर ब्रिगेडकर्मियों ने आग बुझाया.

आग का गोला बना ट्रक: दूध देकर लहरतारा से बलिया जा रहा था कंटेनर, कड़ी मशक्कत से फायर ब्रिगेडकर्मियों ने आग बुझाया...
आशापुर ओवरब्रिज पर आग का गोला बना ट्रक।

वाराणसी,भदैनी मिरर। सारनाथ के आशापुर ओवरब्रिज पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब अमूल दूध के चलते कंटेनर ट्रक में आग लग गई। आग लगते ही चालक और परिचालक ने ट्रक से कूदकर जान बचाई। आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी होते ही मौके पर सारनाथ एसओ अर्जुन सिंह और आशापुर चौकी इंचार्ज अखिलेश वर्मा पहुंच गए। एहतियातन उस रुट पर उस दरम्यान बंद करा दिया। 

लहरतारा से बलिया जा रहा था कंटेनर

मिर्जापुर के गांव रुपई कछवा निवासी चालक इलाका सिंह और परिचालक जगदीश ने बताया की वह वाराणसी के सिद्धगिरीबाग थाना सिगरा निवासी अजय कुमार शर्मा के ट्रक कंटेनर से अमूल दूध लहरतारा में देकर बलिया वापस जा रहे थे। गाड़ी में केवल खाली डिब्बा ही था। इसी दौरान संभवतः बैटरी से शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। जब आग टायर तक पहुंची तो एहसास हुआ जिसके बाद कूदकर जान बचाया गया। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी होते ही पुलिस ने अग्निशमन दल को सूचित किया। अग्निशमन दल के आने तक एसओ सारनाथ ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से रूट को बंद रखा। 

यातायात हो गया है सामान्य

एसओ सारनाथ अर्जुन सिंह ने बताया की ट्रक कंटेनर में लगी आग को फायर ब्रिगेडकर्मियों ने करीब आधे घंटे से ऊपर समय में कड़ी मशक्कत से बुझा दिया है। यातायात सामान्य हो गए है। सड़क से कंटेनर को हटवाने का प्रयास जारी है। घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।