ज्ञानवापी में जुमे की नमाज आज, नमाजियों से की गई यह अपील, अलर्ट मोड पर प्रशासन...

ज्ञानवापी सर्वे के दौरान शिवलिंग मिलने के दावे के बीच सील किए गए वजूखाने के बाद आज पहला जूमे का नमाज होगा. मुस्लिम कमेटी की ओर से नमाजियों को लेकर अपील की गई है कि वह कम संख्या में आएं. वहीं जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है.

ज्ञानवापी में जुमे की नमाज आज, नमाजियों से की गई यह अपील, अलर्ट मोड पर प्रशासन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी सुनवाई के बीच जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट घोषित किया गया है। शहर और ग्रामीण क्षेत्र के मजिस्ट्रेटो को अपने-अपने क्षेत्र में चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए है। उधर अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने अपील की है की ज्ञानवापी मस्जिद में नमाज अदा करने कम लोग ही आए। 

पेयजल और लोटे की होगी व्यवस्था

कोर्ट के आदेश पर वजूखाना और शौचालय सील होने के बाद कोर्ट में मुस्लिम पक्ष की ओर से प्रार्थना पत्र दिया गया था की वहा व्यवस्था कराई जाए। जिसके बाद वहा जिला प्रशासन की ओर से पेयजल की 2 टंकी और 50 लोटे की व्यवस्था कराई गई है। ताकि नमाजियों को वजू करने में कोई दिक्कत न हो। उधर डीएम कौशलराज शर्मा ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर शहर में अमन -चैन बनाए रखने के लिए बैठक भी की है। बैठक में जिलाधिकारी की ओर से साफ कर दिया गया की नमाजी किसी भी दशा में सील किए गए स्थान से छेड़छाड़ न करें। 

16 मई को कोर्ट ने सील करने का दिया था आदेश

बता दें की कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी मस्जिद का 3 दिनों तक सर्वे चला था। अंतिम दिन 16 मई को सर्वे के बाद हिंदू पक्ष के अधिवक्ता ने दावा किया था की वजूखाने में शिवलिंग है। जिसके बाद कोर्ट में पेटिशन दायर किया गया। जिसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने तत्काल उस स्थान को सील करते हुए सुरक्षित और संरक्षित करने का आदेश दिया था। उस हिस्से पर सीआरपीएफ का पहरा है। 
कोर्ट के आदेश पर सील होने के बाद आज पहला जुमा है।अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी के एसएम यासीन ने अपील की है आज नमाजी कम संख्या में आए। मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए घरों से ही वजू करके आए और हो सके तो अपने घरों के आस पास की मस्जिदों में ही नमाज अदा करे।