नमाजियों से भरा ज्ञानवापी मस्जिद, पुलिस ने बढ़ाई गश्त, कमांडो की तैनाती...
Gyanvapi mosque full of Namazis police increased patrolling deployment of commandosनमाजियों से भरा ज्ञानवापी मस्जिद, पुलिस ने बढ़ाई गश्त, कमांडो की तैनाती...
वाराणसी,भदैनी मिरर। ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने और टॉयलेट को कोर्ट के आदेशानुसार सील करने के बाद आज यानी शुक्रवार को पहला जुमा था। जिसे देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने मस्जिद में आए नमाजियों से शांति और सद्भाव की अपील करते हुए उनके लिए पानी से भरा ड्रम रखवाया। इसके साथ ही अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी के सदस्यों ने भी ज्ञानवापी में क्षमता से अधिक लोगों को भीड़ को देखते हुए वहां और नमाजियों के न जाने।की अपील की।
एल आई यू भी अलर्ट मोड पर
सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और LIU दोनों ही अलर्ट मोड पर है। ज्ञानवापी मस्जिद के बाहर सुरक्षा में कमांडो तैनात कर दिए गए हैं। चौक सहित मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस अधिकारी गश्त कर रहे।