प्रयागराज: फरार स्पा सेंटर संचालकों की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी, पकड़े गए 20 आरोपी भेजे गए जेल 

प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में बस अड्डे के बगल स्थित बिल्डिग में चल रहे चार स्पा सेंटर (जंक्शन स्पा सेंटर, न्यू ग्रीन स्पा सेंटर, पैराडाइज स्पा सेंटर व वेव्स स्पा सेंटर) में हुई छापेमारी के बाद अन्य स्पा सेंटर संचालक ताला बंद कर फरार है.

प्रयागराज: फरार स्पा सेंटर संचालकों की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी, पकड़े गए 20 आरोपी भेजे गए जेल 

प्रयागराज, वाराणसी। प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में बस अड्डे के बगल स्थित बिल्डिग में चल रहे चार स्पा सेंटर (जंक्शन स्पा सेंटर, न्यू ग्रीन स्पा सेंटर, पैराडाइज स्पा सेंटर व वेव्स स्पा सेंटर) में हुई छापेमारी के बाद अन्य स्पा सेंटर संचालक ताला बंद कर फरार है. काम करने वाली अन्य लड़कियां भी प्रयागराज से बाहर निकल गई है. गिरफ्तार 13 महिलाओं और 7 पुरुषों को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. महिलाओं में एक युगांडा की युवती भी शामिल है. पुलिस ने कुल 23 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर तीन स्पा संचालकों की तलाश कर रही है.

पुलिस सूत्रों की माने तो इसमें फरार चल रहे स्पा संचालक गौरव, समीर और अनूप की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. एक टीम वाराणसी और दूसरी टीम कानपुर में दबिश दे रही है. एसीपी श्वेताभ पांडेय ने बताया कि फरार स्पा संचालक गौरव के बारे में पता चला है कि वाराणसी में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है. इस मामले में फरार गौरव व समीर दोनों वाराणसी के रहने वाले हैं. उनकी तलाश में पुलिस टीम लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. वहीं गिरफ्तार 13 युवतियों में एक लगातार खुद को स्पा सेंटर की संचालिका बता रही थी. रविवार को पुलिस ने इसकी तस्दीक की तो पता चला कि वह एक स्पा सेंटर की संचालिका है. हालांकि, उसने कानपुर निवासी अनूप को मैनेजर बनाया था. छापेमारी के चंद मिनट पहले ही वह कहीं निकल गया था. 

रजिस्ट्रेशन की होगी जांच

प्रयागराज में जगह-जगह खुले स्पा सेंटरों के आड में हो रहे देह व्यापार ने पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए है. धड़ल्ले से हो रहे इस व्यापार से एलआईयू पर भी प्रश्न खड़े किए है. छापेमारी में हुए खुलासे के बाद पुलिस सक्रिय हुई है. अब पुलिस सभी स्पा सेंटरों की जांच करने की बात कह रही है. इसका सत्यापन किया जाएगा कि स्पा सेंटरों का रजिस्ट्रेशन है अथवा नहीं. वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई के बाद दूसरे स्पा सेंटर संचालक ताला बंद कर गायब हैं.