छपरा में मां ने की एक महीने की बच्ची की हत्या, चावल के ड्रम से मिला शव, सामने आई ये चौंकाने वाली वजह
छपरा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक मां ने अपने एक महीने की बच्ची की हत्या कर दी. मासूम का शव चावल के ड्रम से बरामद किया गया था. पुलिस ने तीन दिनों की जांच के बाद बच्ची की मां को रविवार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है
छपरा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक मां ने अपने एक महीने की बच्ची की हत्या कर दी. मासूम का शव चावल के ड्रम से बरामद किया गया था. पुलिस ने तीन दिनों की जांच के बाद बच्ची की मां को रविवार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि बच्ची का जन्म सात महीने में ही हो गया था, जिसके कारण वह प्री-मैच्योर थी और एक महीने तक अस्पताल में भर्ती थी. बच्ची की लगातार बिगड़ती सेहत के कारण से उसकी मां मानसिक तनाव में थी.
गुरुवार को बच्ची का शव मिला था और अब तीन दिन बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया है. जांच के दौरान पुलिस को बच्ची की मां पर शक हुआ, जिसके आधार पर रविवार को उसे हिरासत में लिया गया. मां की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी सोनू कुमार राय की पत्नी, नीरू देवी, के रूप में हुई है. पुलिस ने उससे तरैया थाने में पूछताछ शुरू कर दी है.
चावल के ड्रम से शव की बरामदगी
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम जब बच्ची घर में सो रही थी, तभी अचानक वह गायब हो गई. मां ने ही इसकी सूचना पुलिस को दी थी. बच्ची के परिजनों ने पुलिस को बताया कि मां ने बच्ची को चारपाई पर सुलाकर शौच के लिए गई थी, लेकिन वापस लौटने पर बच्ची वहां से गायब मिली.
घटना की जानकारी मिलते ही तरैया थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह और अपर थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंचे और बच्ची की खोजबीन शुरू कर दी. बुधवार रात जगह-जगह छापेमारी की गई, जिसके बाद गुरुवार सुबह बच्ची का शव चावल भरे एक ड्रम से मिला. शव की हालत देखकर प्रतीत होता था कि बच्ची की गला घोंटकर हत्या की गई थी.