अमित शाह के बिहार दौरे पर बोले तेजस्वी यादव, केवल नफरत ट्रेंड कराने और झूठ बोलने आते हैं...

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने  कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार में केवल नफरत ट्रेंड कराने आते हैं. केवल झूठ बोलने आते हैं. इनके झूठ में बिहार के लोग फंसने वाले नहीं हैं. यहां झूठ, नफरत का ट्रेंड नहीं चलने वाला है

अमित शाह के बिहार दौरे पर बोले तेजस्वी यादव, केवल नफरत ट्रेंड कराने और झूठ बोलने आते हैं...

Tejashwi Yadav: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने  कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार में केवल नफरत ट्रेंड कराने आते हैं. केवल झूठ बोलने आते हैं. इनके झूठ में बिहार के लोग फंसने वाले नहीं हैं. यहां झूठ, नफरत का ट्रेंड नहीं चलने वाला है. यहां जॉब का ट्रेंड चलेगा. 

वहीं, पीओके को लेकर अमित शाह के बयान पर उन्होंने कहा कि बिहार को इससे क्या मिला? 10 साल में बिहार को क्या दिया? सिर्फ इधर-उधर की बात की. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया? इधर-उधर की बात कर रहे हैं.

पीएम मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया

पीएम मोदी के बिहार दौरा पर उन्होंने कहा कि  यह अच्छा है कि वह (पीएम मोदी) बिहार आ रहे हैं. उन्हें आना चाहिए और हमें बताना चाहिए कि उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया, उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने बिहार को बेरोजगारी और गरीबी से छुटकारा क्यों नहीं दिलाया?