महराजगंज में विपक्षियों पर गरजे सीएम योगी, कहा- सपा-कांग्रेस की सरकार कब्रिस्तान में रुपया लगाती थी, अब की...

छठवें चरण के चुनाव के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को महराजगंज के फरेंदा कस्बे में भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी के पक्ष में जनसभा को संबोधित की. इस दौरान उन्होंने इंडी गठबंधन पर हमला बोलेते हुए कहा कि, कांग्रेस के नेतृत्व में जो गठबंधन बना है वह बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर का विरोधी रहा है.

UP Loksabha Election 2024 : छठवें चरण के चुनाव के पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को महराजगंज के फरेंदा कस्बे में भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी के पक्ष में जनसभा को संबोधित की. इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर हमला बोलते हुए कहा कि,अब आपका रुपया कब्रिस्तान में नहीं देश के विकास में खर्च हो रहा है. पहले की सरकारों में चार लोग टोपी पहन कर गरीबों की भूमि कब्जा कर लेते थे. अब ऐसा संभव नहीं है. देश के अंदर मुसलमान धर्म के आधार पर आरक्षण पाने का हकदार नहीं हो सकता है. 

सीएम ने इंडी गठबंधन पर हमला बोलेते हुए कहा कि, कांग्रेस के नेतृत्व में जो गठबंधन बना है वह बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर का विरोधी रहा है. अपने स्वार्थ के लिए संविधान के साथ छेड़छाड़ करने की फितरत कांग्रेस की रही है. इमरजेंसी इन्हीं की देन है. कांग्रेस का घोषणापत्र पढ़ेंगे तो इसमें साजिश की गई है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भगवान राम का मंदिर व काशी विश्वनाथ सज गया है. मथुरा की तरफ हम लोग बढ़ गए हैं. यह सिर्फ आप के वोट के कारण संभव हो सका है.

जनता स्पष्ट रूप से कह रही है कि जो राम को लाएं हैं, हम उनको लाएंगे. एक तरफ प्रभु राम के प्रेमी हैं तो दूसरी तरफ राम द्रोही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजनीति के लिए देश की बहुत क्षति की है. पहले इन्होंने देश का विभाजन किया, इसके बाद जाति के नाम पर समाज को बांटने का काम कर रहे हैं. पांच चरणों के चुनाव के बाद यह साफ हो चुका है कि देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है. 400 पार के नारे से इंडी गठबंधन को चक्कर आने लगता है.

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में पूरा आरक्षण मुलसमानों को दे दिया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राम के युग की अयोध्या बन गई है। यह काम कांग्रेस और सपा के लोग नहीं कर पाते. आनंदनगर से लेकर घुघली तक रेल लाइन निर्माण की प्रक्रिया आरंभ हो गई है.

सीएम योगी ने कहा, 2017 से पहले सड़कें बेकार थीं, आज बेहतर सड़कों पर आप चल रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के साथ देश का सम्मान भी बढ़ा है. कांग्रेस की सरकार में आतंकी घटनाएं होती थी, तो वह कहते थे कि आतंकी सीमा पार के हैं. आज अगर पटाखा भी तेज आवाज में फटता है, तो पाकिस्तान पहले ही जवाब दे देता है कि साहेब इसमें मेरा हाथ नहीं है. यह लोग तो आज भी पाकिस्तान की दुहाई दे कहते हैं कि पाकिस्तान को कुछ मत बोलो, उसके पास एटम बम है.