78th Independence Day: सीएम योगी ने लखनऊ में फहराया तिरंगा, कहा- 10 वर्षों के दौरान नए भारत के दर्शन....

78वें स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया

78th Independence Day: सीएम योगी ने लखनऊ में फहराया तिरंगा, कहा- 10 वर्षों के दौरान नए भारत के दर्शन....

लखनऊ। 78वें स्वतंत्रता दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर उन्‍होंने  राष्ट्र पिता महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, बाबा साहब अंबेडकर और सरदार वल्लभ भाई पटेल सहित सभी ज्ञात और अज्ञात नायकों को श्रद्धांजलि देते हुए स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.

सीएम योगी ने कहा, 'मैं उन सभी वीरों को नमन करता हूं जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया. पीएम मोदी के सुरक्षित हाथों में आज हम सब एक नए भारत का दर्शन कर रहे हैं. पिछले 10 वर्षों के दौरान हमने नए भारत के दर्शन किए.

उन्होंने कहा कि हमारा तिरंगा देश की आन बान और शान का प्रतीक है. हर घर तिरंगा अभियान उत्साह के आयोजित किया जा रहा. 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि में 5 शताब्दी के इंतजार को पूरा किया है. राज्य सरकार समग्र विकास के लिए गरीब, अन्नदाता और नारी के उन्नयन के लिए पूरे क्षमता से काम कर रही है. कभी बीमारू राज्य के रूप में नाम था.

सीएम ने कहा, आज यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है. पिछले कुछ सालो में हम आय दोगुनी करने में भी सफल रहे हैं. सात वर्ष में 56 लाख गरीब परिवार को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराया गया. 1 करोड़ 86 लाख परिवार को रसोई उपलब्ध कराया. 15 करोड़ परिवार को राशन दिया जा रहा.