स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे के रंग में रंगे काशीपुराधिपति, बेल पत्र और फूलों से किया गया विशेष श्रृंगार 

78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर काशी विश्वनाथ का तिरंगा श्रृंगार किया गया. काशी पुराधिपति के ज्योतिर्लिंग को तिरंगे रंग के फूलों से लपेटर सजाया गया था

स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे के रंग में रंगे काशीपुराधिपति, बेल पत्र और फूलों से किया गया विशेष श्रृंगार 

वाराणसी, भदैनी मिरर। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर काशी विश्वनाथ का तिरंगा श्रृंगार किया गया. काशी पुराधिपति के ज्योतिर्लिंग को तिरंगे रंग के फूलों से लपेटर सजाया गया था. इसके बाद मंगला आरती की गई. आज मंदिर में ध्वजारोहण के बाद न्यास द्वारा महारुद्राभिषेक का आयोजन भी किया जाएगा.

बाबा विश्वनाथ के विशेष श्रृंगार में उनका अति प्रिय बेल पत्र, सफेद बेला की माला और गेंदा के फूलों से श्रृंगार किया गया. शीर्ष पर घास के कुश लगाए गए. इसके बाद विधि विधान से बाबा की आरती हुई. ये विहंगम दृश्य था। मंगला आरती के बाद बाहर खड़े भक्तों ने बाबा का ये रूप देख मोहित हो उठे.

मंदिर CEO विश्व भूषण मिश्र ने बताया, भारत की संप्रभुता, अखंडता, एकता और शांति के लिए विशेष महा रुद्राभिषेक का आयोजन भी किया जा रहा है. इसके अलावा, आज पूरे श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर की विशेष साज- सजावट की जाएगी.