Bihar : अमित शाह का लालू यादव पर तंज, कहा- तेल पिलावन, लठिया घुमावन...
लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देश भर में चुनावी रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. आज बिहार के आरा में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने करते आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा
Amit Shah on Lalu Prasad Yadav: लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देश भर में चुनावी रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. आज बिहार के आरा में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने करते आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरजेडी चीफ पर आरोप लगाते हुए कहा, "तेल पिलावन, लठिया घुमावन... एक समय यहां बाहुबलियों का शासन था, यहां जंगलराज था. जब तक नरेंद्र मोदी है यहां जंगलराज नहीं आने वाला.
यादव समाज इस मुगालते मे हैं...
अमित शाह ने कहा, लालू यादव ने अपनी पुत्री को राज्यसभा में सांसद बनाया, एक पुत्री सांसद है, अपने बेटों को मंत्री बनाया, अपनी पत्नी को सीएम बनाया और राबड़ी जी के भाईयों को मंत्री बनाया." कहा कि यादव समाज इस मुगालते मे हैं कि लालू यादव उनके समाज के लिए काम करते हैं, जबकि वे सिर्फ अपने परिवार के लिए काम करते हैं.
'हमने आपको रेडिमेड मंत्री दिया'
केंद्रीय गृह मंत्री बोले, "माले वाले बंदूक के अलावा कोई भाषा नहीं जानते हैं और एक तरफ आरके सिंह हैं, जो विकास के अलावा कोई भाषा नहीं जानते हैं. पांच चरण के चुनाव समाप्त हो गए हैं. पांच चरण में मोदीजी 310 सीट प्राप्त कर चुके हैं. लालू यादव और राहुल गांधी का सूपड़ा साफ हो गया है. बिहार में इस बार घमंडिया गठबंधन का अकाउंट भी नहीं खुलने वाला है. मैं देशभर में जहां भी जाता हूं, लोग कहते हैं कि हमारे सांसद को मंत्री बना दिए हैं, लेकिन आरा वालों हमने आपको रेडिमेड मंत्री दिया है."
'हम मुस्लिम आरक्षण खत्म करेंगे'
आरक्षण के मुद्दे पर बोले हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "हैदराबाद में 4 फीसदी आरक्षण मुसलमानों को दिया. कर्नाटक में 5 फीसदी आरक्षण मुसलमानों को दिया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 118 मुस्लिम जातियों को आरक्षण दिया, जिसपर कोर्ट ने उस पर स्टे लगाया है. आप बीजेपी को 400 पार करा दो, हम मुस्लिम आरक्षण खत्म करके, पिछड़ा अतिपिछड़ा को देने का काम करेंगे."