Varanasi : डिंपल-प्रियंका रोड शो से करेंगी शक्ति प्रदर्शन, 1 किमी की दूरी पर CM योगी भी जनसभा कर भरेंगे इंडी गठबंधन के खिलाफ हुंकार

सातवें चरण में वाराणसी में 1 जून को मतदान होना है, वहीं इससे पहले सभी सियासी दल वोटरों को साधने में पूरे दमखम से जुटे हुए. इसी क्रम में 25 मई को जहां एक ओर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और सपा सांसद डिंपल यादव इंडी गठबंधन प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में रोड शो करेंगी, तो वहीं दूसरी ओर सूबे के मुखिया सीएम योगी भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. 

Varanasi : डिंपल-प्रियंका रोड शो से करेंगी शक्ति प्रदर्शन, 1 किमी की दूरी पर CM योगी भी जनसभा कर भरेंगे इंडी गठबंधन के खिलाफ हुंकार

वाराणसी, भदैनी मिरर। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में वाराणसी में 1 जून को मतदान होना है, वहीं इससे पहले सभी सियासी दल वोटरों को साधने में पूरे दमखम से जुटे हुए. इसी क्रम में 25 मई को जहां एक ओर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और सपा सांसद डिंपल यादव इंडी गठबंधन प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में रोड शो करेंगी, तो वहीं दूसरी ओर सूबे के मुखिया सीएम योगी भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. 

बता दें कि, 25 मई को दोनों नेता सबसे पहले श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगी व दर्शन पूजन करेंगी. इसके बाद दुर्गा मंदिर के कुंड से रोड शो में शामिल होंगी. चार किलोमीटर का यह रोड शो लंका होते हुए सीर गोवर्धनपुर स्थित संत रविदास मंदिर पर खत्म होगा. रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी व डिंपल यादव बीएचयू के मुख्य द्वार पर मालवीय जी की प्रतिमा माल्यार्पण भी करेंगी.

सीएम योगी करेंगे जनसभा को संबोधित

वहीं दूसरी ओर रोड शो के दौरान कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी महज 1 किलो मीटर की दूरी पर वाराणसी के अस्सी घाट पर अपनी पहली जनसभा  करेंगे. उनके जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा के क्षेत्रीय कैंट विधानसभा के विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

सीएम 30 हजार लोगों को करेंगे संबोधित

कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 5:30 बजे अस्सी घाट पहुंचेंगे. सबसे पहले वह मां गंगा की पूजा करेंगे उसके बाद जनसभा में शामिल होंगे। उन्होंने बताया यह पहली बार होगा जब कोई मुख्यमंत्री घाट पर जनसभा करेगा.

उन्होंने बताया कि सभा में 30 हजार लोग शामिल होंगे. अस्सी क्षेत्र काफी महत्वपूर्ण स्थल है. उन्होंने कहा कि चारों तरफ से लोग सभा में पहुंचेंगे. इसके अलावा शहर से भी कार्यकर्ता और जनता मुख्यमंत्री को सुनने के लिए पहुंचेंगे.