पीएम मोदी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस ने पकौड़ा स्टॉल लगाकर मनाया 'बेरोजगारी दिवस', कहा- नौकरी का वादा करने वाले...
भारतीय युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने 'बेरोजगारी दिवस' के रूप में मनाया
वाराणसी, भदैनी मिरर। भारतीय युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने 'बेरोजगारी दिवस' के रूप में मनाया. कैंट विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस इकाई ने खोजवा क्षेत्र में प्रतीकात्मक रूप से पकौड़ा स्टॉल लगाया.
इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने देश में बढ़ती बेरोजगारी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, "आज देश का युवा पकौड़ा बेचने को मजबूर है, जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सुझाव दिया था. प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरी का वादा करने वाले देश के प्रधानमंत्री बेरोजगारी में पिछले 45 वर्षो का रिकार्ड तोड दिए. सरकार आज देश के युवाओं की समस्याओं को अनदेखा कर रही है.
उन्होंने आगे कहा, देश में प्रधानमंत्री सिर्फ झूठे आंकड़ों में विश्वास रखते है. इस देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है, लेकिन मोदी सरकार हम दो हमारे दो को खुश करने लिए सिर्फ प्रतिबद्ध है. प्रतिदिन युवाओं में बढ़ता आक्रोश युवाओं के आत्महत्या की आती खबरे देश के लिए चिंता का विषय है. आज भारत में युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है. मोदी जी को उनके जन्मदिन पर बेरोजगार दिवस मुबारक हो.
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे मौजूद रहे. विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव मयंक चौबे ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रदेश सचिव चंचल शर्मा ने की और संयोजन का कार्य कैंट विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष धीरज सोनकर ने किया.
कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, प्रदेश महासचिव मयंक चौबे, पूर्व प्रदेश सचिव चंचल शर्मा, कैंट विधानसभा अध्यक्ष धीरज सोनकर सहित अन्य प्रमुख नेता और युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।