वाराणसी डीआरएम दफ्तर के आसपास चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार, चोरी के 9 मोटर साइकिल बरामद
डीआरएम दफ्तर के आसपास के क्षेत्रों से वाहन चोरी करने वाले दो चोरों को सिगरा पुलिस ने अरेस्ट किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। डीआरएम दफ्तर के आसपास के क्षेत्रों से वाहन चोरी करने वाले दो चोरों को सिगरा पुलिस ने अरेस्ट किया है. उनके पास से पुलिस ने चोरी के 9 वाहन बरामद किया है. घटना का खुलासा एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने सिगरा थाने पर किया. बताया कि दोनों आरोपियों को मालगोदाम रोड (सिगरा) से गिरफ्तार किया गया है.
एसीपी चेतगंज गौरव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लखनऊ के काकोरी स्थित घुरघुरी तालाब मोहान रोड कन्नौजीया सिटी निवासी रुपेश शुक्ला और आशीष कुमार गुप्ता उर्फ सोनू निवासी पाण्डेयपुर नई बस्ती (लालपुर पाण्डेयपुर) के रुप में हुई है. उन्होंने बताया कि बरामद छह वाहनों के चोरी की प्राथमिकी पहले से दर्ज की गई है, जबकि तीन वाहन अज्ञात में है.
शौक पूरा करने के लिए करते है चोरी
पूछताछ में पुलिस को गिरफ्तार रुपेश शुक्ला ने बताया कि वह भाड़े की गाड़ी चलाता है और जिसका वेतन बहुत कम है. वह अपनी शान-शौकत पूरी करने के लिए अपने साथी आशीष कुमार गुप्ता उर्फ सोनू के साथ मोटरसाइकिल चोरी करता है. गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक राज बहादुर मौर्य, चौकी प्रभारी काशी विद्यापीठ देवेन्द्र कुमार गुप्ता चौकी, चौकी प्रभारी सोनिया रणजीत कुमार श्रीवास्तव, कांस्टेबल रामभवन राजभर, कर्मजीत यादव, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार और कांस्टेबल शिवकृपा शुक्ला शामिल रहे.