सूचना : AI के जाल में फंसे संत प्रेमानंद महाराज! भक्तों को की सतर्क रहने की अपील
एआई के जरिए मथुरा के प्रतिष्ठित संत प्रेमानंद महाराज को फंसाने की खबर सामने आई है.इसे लेकर उन्होंने अपने भक्तों को सर्तक रहेने की भी अपील की है.
Premananda Maharaj : AI का दुरुप्रयोग कर आजकल बड़े-बड़े साइबर स्कैम और तरह-तरह के फ्रॅाड हो रहे हैं और लोगों के फोटो-वीडियो का गलत कर का इस्तेमाल कर उन्हें फंसाने का काम किया जा रहा हैं. जिसके कई मामले भी सामने आ चुके है. अब एआई के जरिए मथुरा के प्रतिष्ठित संत प्रेमानंद महाराज को फंसाने की खबर सामने आई है.इसे लेकर उन्होंने अपने भक्तों को सर्तक रहेने की भी अपील की है.
संत प्रेमानंद महाराज ने अपने अनुयायियों को एक विशेष संदेश भेजा है, जिसमें उन्होंने सावधान रहने की अपील की है. वृंदावन में श्रीहित राधाकेली कुंज परिकर की ओर से संत प्रेमानंद महाराज के आधिकारिक फेसबुक पेज "वृंदावन रस महिमा" के माध्यम से यह जानकारी दी गई है. इस संदेश में बताया गया है कि हाल के दिनों में कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का दुरुपयोग कर संत प्रेमानंद महाराज की आवाज और नाम का गलत तरीके से उपयोग किया जा रहा है.
संत प्रेमानंद महाराज ने की भक्तों से अपील
इस संदेश में कहा गया है कि कुछ अराजक तत्व संत प्रेमानंद महाराज की आवाज की नकल कर अपने उत्पादों का प्रचार-प्रसार वीडियो और विज्ञापनों के जरिए कर रहे हैं. जिससे लोग भ्रमित होकर उन उत्पादों को खरीदने के लिए प्रेरित हो रहे हैं. महाराज ने अपने भक्तों से आग्रह किया है कि वे इस प्रकार के धोखाधड़ी से बचें और सतर्क रहें.
हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर संत प्रेमानंद महाराज की कई ऐसी रील्स सामने आई हैं, जिनमें उनकी आवाज का उपयोग कर कुछ उत्पादों का विज्ञापन किया जा रहा है, जिनसे महाराज का कोई संबंध नहीं है. जब इस बात की जानकारी आश्रम को हुई, तो संत प्रेमानंद महाराज ने अपने भक्तों को तुरंत अलर्ट कर दिया, ताकि वे इस तरह की धोखाधड़ी से बच सकें.