पीएम मोदी के करीब आए केजरीवाल, बदला नया ठिकाना

पिछले दस वर्षों से अरविंद केजरीवाल 6, फ्लैगस्टाफ रोड में रहते थे, जो प्रधानमंत्री मोदी के आवास से करीब 14 किलोमीटर दूर था. अब नए आवास में शिफ्ट होने के बाद वे प्रधानमंत्री के और करीब आ गए हैं,

पीएम मोदी के करीब आए केजरीवाल, बदला नया ठिकाना

नई दिल्ली: शराब घोटाले में अदालत से जमानत मिलने के बाद 17 सितंबर को मुख्यमंत्री पद छोड़ने वाले अरविंद केजरीवाल ने आज नवरात्रि के दूसरे दिन अपना पुराना आवास भी छोड़ दिया. उन्होंने 6, फ्लैगस्टाफ रोड वाला बंगला खाली कर दिया और अब 5, फिरोजशाह रोड स्थित बंगले में रहेंगे, जो उनकी पार्टी के सांसद अशोक मित्तल को एलॉट किया गया है. केजरीवाल ने पहले ही घोषणा की थी कि वे मुख्यमंत्री पद तभी ग्रहण करेंगे जब जनता उन्हें 'बेदाग' करार देगी.

पीएम मोदी के करीब आए केजरीवाल


पिछले दस वर्षों से अरविंद केजरीवाल 6, फ्लैगस्टाफ रोड में रहते थे, जो प्रधानमंत्री मोदी के आवास से करीब 14 किलोमीटर दूर था. अब नए आवास में शिफ्ट होने के बाद वे प्रधानमंत्री के और करीब आ गए हैं, क्योंकि फिरोजशाह रोड का बंगला 7, लोक कल्याण मार्ग से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर है. इससे नई संसद भी केवल 2.4 किलोमीटर दूर रह गई है.

राजनीतिक गतिविधियों के केंद्र में बदलाव


5, फिरोजशाह रोड पर स्थित यह बंगला दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों का नया केंद्र बनेगा. पार्टी कार्यालय और आवास की निकटता से केजरीवाल अपने संगठन को अधिक समय दे सकेंगे. इसके अलावा, जंतर-मंतर, जो कभी उनके आंदोलनों का मुख्य स्थल था, अब उनके नए आवास के बेहद करीब है. इससे भविष्य में किसी भी राजनीतिक विरोध या धरने के लिए जंतर-मंतर पर पहुंचना उनके लिए आसान रहेगा.

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि केजरीवाल के बाद मुख्यमंत्री का आवास कौन संभालेगा, पर इसे सरकार के नियंत्रण में रखने की कोशिशें होंगी. भाजपा ने इस बंगले के निर्माण और सजावट में अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं। ऐसे में अगर चुनाव से पहले इस बंगले पर केंद्र का नियंत्रण हो जाता है, तो यह केजरीवाल के लिए नई परेशानी खड़ी कर सकता है. संभावना जताई जा रही है कि यह बंगला आतिशी मारलेना को आवंटित किया जा सकता है, लेकिन चुनावों तक इस पर कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लिया जाएगा.