महाराजा ट्रेन के वाराणसी आगमन पर विदेशी सैलानियों का ढोल-नगाड़ों से हुआ भव्य स्वागत
उत्तर प्रदेश टूरिज्म के डिप्टी डायरेक्टर आर के रावत ने महाराजा ट्रेन से आए विदेशी सैलानियों का शुक्रवार को भव्य स्वागत किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश टूरिज्म के डिप्टी डायरेक्टर आर के रावत ने महाराजा ट्रेन से आए विदेशी सैलानियों का शुक्रवार को भव्य स्वागत किया. परंपरागत तरीके से ट्रैवल ओसियन के नेतृत्व में ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ तिलक लगाकर विदेशी मेहमानों का स्वागत किया गया. इस अवसर पर शंखनाद की ध्वनि के साथ ढोल नगाड़े की गूंज भी सुनाई दी, जिससे वाराणसी के आध्यात्मिक स्वरूप का एहसास हुआ.
महाराजा ट्रेन की यात्रा दिल्ली, जयपुर, आगरा और खजुराहो से होते हुए वाराणसी पहुंची. यहाँ होटल ताज में लंच के बाद सैलानियों को सारनाथ भगवान बुद्ध की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी जाएगी. इसके बाद, वे गंगा आरती का अवलोकन करेंगे, जो काशी की यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
इस भव्य स्वागत के माध्यम से विदेशी सैलानियों को वाराणसी की समृद्ध संस्कृति और धार्मिक महत्व का अनुभव प्राप्त हुआ, जिससे उनकी यात्रा और भी यादगार बन गई. कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश टूरिज्म के डिप्टी डायरेक्टर आरके रावत, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और ट्रैवल ओसियन के डायरेक्टर अभिषेक सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे